राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: एमटी 4 के लगे सेही के कांटे निकाले - एमटी 4 के लगे सेही के कांटे निकाले

कोटा के मुकंदरा टाइगर रिजर्व में सात बाघ-बाघिन में से एक बची एमटी 4 बाघिन दरा स्तिथ एनक्लोजर में बंद है, जिसमें सेही के कांटे लग गए है. ऐसे में गश्ती दल ने देखने पर उच अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद शनिवार को बाघिन को ट्रक्यूलाईज कर सेही के कांटे निकाल उपचार किया गया. अभी वह वन कर्मियों की निगरानी में है.

एमटी 4 के लगे सेही के कांटे निकाले, Remove thorns of sehi fitted with MT4
एमटी 4 के लगे सेही के कांटे निकाले

By

Published : Apr 11, 2021, 7:00 AM IST

कोटा. शहर में मुकंदरा टाइगर रिजर्व में पिछले साल से 7 बाघ-बाघिन और शावक थे. जहां पिछले साल 3 बाघ और शावक की मौत हो गई, वहीं दो शावक और एक बाघ मिसिंग है. ऐसे में अब सिर्फ एक बाघिन जिंदा है, वह भी सात महीने से एनक्लोजर में बंद है. जिसमे उसके सेही (porcupine) के कांटे लग गए है. वह तो गनीमत रही की मॉनिटरिंग टीम ने देख लिया. जिस पर उप वन संरक्षक मुकन्दरा राष्ट्रीय उघान की ओर से उच्च कार्यालय को सूचना दी गई.

एमटी 4 के लगे सेही के कांटे निकाले

मुख्य वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक की ओर से अनुमति प्राप्त कर निर्देश देने के उपरांत टाइग्रेस का उपचार करने के लिए रणथनभौर से डॉ. राजीव गर्ग, वरिष्ठ पशु चिकित्सक के नेतृत्व में टीम को बुलाया गया. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. राजीव गर्ग और डॉ. तेजेन्द्र रियार्ड के नेतृत्व में बाघिन को ट्रक्यूलाईज कर सेही के कांटो को निकाल कर उपचार किया गया.

पढ़ेंःदृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है, फेल होने से कभी नहीं डरें: NSA अजीत डोभाल

विधानसभा में उठा था मामला

कोटा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघ लाने का विधानसभा में मामला उठा था. सात भागों में से 6 बाघ बाघिन और शावक के मौत और मिसिंग के बाद तत्कालीन सीसीएफ और फील्ड निदेशक आनंद टी मोहनराज को एपीओ कर दिया था. एसीएफ दरा राजेश कुमार और रेंजर माखनलाल को निलंबित कर दिया था. मौके पर NTCA के प्रतिनिधि दौलत सिंह शक्तावत, उप वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी और स्टाफ मौजूद थे. बाघिन की सघन मॉनिटरिंग हेतु कार्यालय वरिष्ठ पुशु चिकित्सक के नेतृत्व में मॉनिटरिंग टीम को पाबंद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details