राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोटा नगर निगम की कार्रवाई - Encroachment action Kota News

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने कोटा शहर के कई मार्गों से अतिक्रमण हटाया. कोटा में अतिक्रमण की कार्रवाई निरंतर चल रही है. वहीं, शनिवार को नए बस स्टैंड, संजय नगर और जवाहर नगर मेन रोड़ से सड़क पर अतिक्रमण को हटाया गया.

Encroachment action Kota News
कोटा नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण

By

Published : Mar 14, 2020, 10:35 AM IST

कोटा.शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम अपने स्तर पर व्यापक प्रयास कर रहा है, जिसके तहत पूर्व में भी नगर निगम ने शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया साथ ही व्यस्त बाजारों से फुटपाथ पर रखा सामान उठाकर मार्गों को दुरुस्त करवाया. शुक्रवार को अतिक्रमण प्रभारी राम हेत मीणा और उनके साथ अतिक्रमण विरोधी टीम ने जवाहर नगर फ्लाईओवर के नीचे पैर पसार रहे, लोगों को हिदायत दी कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा निगम की ओर से उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा या जप्त कर लिया जाएगा.

कोटा नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण

नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि नए बस स्टैंड, संजयनगर में फुटकर ठेके और अस्थाई तोर पर लगा रखी बाड़ियों को हटाया. इसके साथ ही जवाहर नगर मेन रोड पर निर्माणधीन बिल्डिंग के काम को रुकवाया ओर उसको भवन निर्माण की परमिशन के लिए कहा और चेतावनी दी गई की जब तक भवन निर्माण की परमिशन नहीं मिलती बिल्डिंग का कार्य बंद रहेगा.

पढ़ें-दो निगमों में कर्मचारियों को बांटना हुआ टेढ़ी खीर, वर्तमान में 4607 पद चल रहे रिक्त

वहीं, शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम छेड़ी हुई है. शहर में निर्माण स्वीकृति के बगैर जो निर्माण कार्य किया जा रहा है, उन्हें भी हिदायत दी है कि वह अपने सामान को सड़क से हटा लें, अन्यथा उनके सामानों को जप्त कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details