कोटा.शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम अपने स्तर पर व्यापक प्रयास कर रहा है, जिसके तहत पूर्व में भी नगर निगम ने शहर के कई इलाकों से अतिक्रमण हटाया साथ ही व्यस्त बाजारों से फुटपाथ पर रखा सामान उठाकर मार्गों को दुरुस्त करवाया. शुक्रवार को अतिक्रमण प्रभारी राम हेत मीणा और उनके साथ अतिक्रमण विरोधी टीम ने जवाहर नगर फ्लाईओवर के नीचे पैर पसार रहे, लोगों को हिदायत दी कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा निगम की ओर से उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा या जप्त कर लिया जाएगा.
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि नए बस स्टैंड, संजयनगर में फुटकर ठेके और अस्थाई तोर पर लगा रखी बाड़ियों को हटाया. इसके साथ ही जवाहर नगर मेन रोड पर निर्माणधीन बिल्डिंग के काम को रुकवाया ओर उसको भवन निर्माण की परमिशन के लिए कहा और चेतावनी दी गई की जब तक भवन निर्माण की परमिशन नहीं मिलती बिल्डिंग का कार्य बंद रहेगा.