कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में मंदिर के पुजारियों, पंडितों और कथावाचकों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए मदद के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की नेता और समाजसेवी राखी गौतम ने जनसहयोग से 500 पुजारियों को राशन किट, सैनिटाइजर और मास्क बांटे. साथ ही सभी पंडितों को दक्षिणा देकर भी नवाजा.
कोटा में पुजारी, पंडित और कथावाचक को बांटे गए राशन किट यह भी पढ़ें-राजस्थान में मनरेगा के तहत 22 लाख श्रमिकों का हुआ नियोजन: सचिन पायलट
कार्यक्रम के दौरान पंडितों ने मंत्रोच्चार भी किया और सभी ने मिलकर भगवान से कोरोना महामारी से जल्द मुक्ति दिलवाने की कामना की. कांग्रेस नेता और समाजसेवी राखी गौतम ने कहा कि इस समय देश में कोरोना महामारी के कारण धार्मिक स्थल बंद है और शहरी और ग्रामीण इलाकों से मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य हैं.
कोटा में पुजारी, पंडित और कथावाचक को बांटे गए राशन किट यह भी पढ़ें-महिलाओं से उठक-बैठक लगवाने का वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिया स्पष्टीकरण
पुजारियों की आय का मुख्य स्रोत मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करवाना और दान-दक्षिणा लेना ही है. यही स्थिति कर्मकांड पंडितों और कथावाचक की भी है. इसको देखते हुए जन सहयोग के माध्यम सी इनकी मदद की पहल की गई है, ताकि वह संकट के इस दौर में अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.