कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से आयोजित देश की सबसे बड़ी (Medical Entrance Exam in India) मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी में लगातार गड़बड़झाले सामने आए थे. पहले परीक्षा के आयोजन के बाद प्रश्न पत्र वितरण में गड़बड़झाला हो गया था, जिसके बाद हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी का पेपर मिल गया था. इसके बाद प्रश्न पत्र में भी कई प्रश्नों में गड़बड़ी होना सामने आया था.
वहीं, अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी की गई उत्तर कुंजी में भी गड़बड़ी सामने आई है. केमिस्ट्री के 1 प्रश्न में जहां 4 ही ऑप्शन आंसर में दिए गए थे, जबकि जारी की गई उत्तर कुंजी में पांचवे ऑप्शन को सही बताया गया है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार क्वेश्चन पेपर में केमिस्ट्री विषय के एक प्रश्न का सही उत्तर विकल्प 5 दिया गया है, जबकि किसी भी प्रश्न के संभावित उत्तरों के लिए 4 ही विकल्प दिए गए होते हैं.
पढ़ें :Good News : आईआईटी में इस बार बढ़ी 366 सीट, 16598 Students को मिलेगा प्रवेश