राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में सामने आए रिकॉर्ड 485 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 6033 - Corona positive

कोटा में शनिवार को रिकॉर्ड 485 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल केसों की संख्या 6033 पहुंच गई है. वहीं, शनिवार को 5 लोगों की मौत भी कोरोना से हो गई.

Rajasthan news,  Corona positive
कोटा में सामने आए रिकॉर्ड 485 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 29, 2020, 11:02 PM IST

कोटा. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को रिकॉर्ड 485 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6033 हो गई है. वहीं, कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. सुबह कोटा में 51 पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं शाम को 434 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

पढ़ें:राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1407 नए केस आए सामने...13 मरीजों की मौत

वहीं, कोरोना के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है. जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं की सर्विस को छूट रहेगी. साथ ही सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1407 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 78,777 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है, जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1030 पर पहुंच गया है. सके अलावा प्रदेश में अब तक 22,74,901लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 21,93,549 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2575 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 62,971 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 62,241 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details