कोटा.क्रिकेट के दीवानों के लिए कोटा शहर में राजस्थान का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट रजवाड़ा क्रिकेट लीग (आरसीएल) सीजन-6 का आगाज 7 मार्च 2021 से 13 मार्च 2021 तक होने जा रहा है.
7 मार्च से आरसीएल सीजन-6 होगा शुरू मीडिया से बातचीत में आरसीएल के चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन 6 का आयोजन 7 मार्च 2021 से 13 मार्च 2021 तक कोटा के जेके पेवेलियन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा में होने जा रहा है. आरसीएल सीजन 6 में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होने जा रही हैं. 7 मार्च 2021 को होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई फिल्मी स्टार शामिल होंगे.
6 टीमों के बीच होगा मुकाबला
चेयरमैन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन-6 में 6 टीमें शामिल की गई हैं, जिन्हें 2 समूह में विभाजित किया गया है. गुप-ए में कोटा चम्बल टाइगर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जयपुर पिंकसिटी रॉयल को शामिल किया गया है और ग्रुप- बी में उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स, अजमेर मेरु वॉरियर्स, जैसलमेर जगुआर्स को शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में रोजाना 2 मैच होंगे. अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नयापुरा पर प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच टी-20 थीम अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों पर खेले जाएंगे.
पढ़ें-राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व फिल्मी स्टार होंगे शामिल
चेयरमैन पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन 6 में फिल्म स्टार सुनील शेट्टी, सोहल खान, अलीकूली मिर्जा (सिंगर), शहजाद खान और अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, पंकज सिंह, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार सहित कई जाने माने अर्न्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल होकर खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साहवर्धन करेंगे. साथ ही चीयरलिडर खिलाड़ियों के चौके, छक्कों पर म्यूजिक के साथ उत्साहवर्धन करेंगी.