कोटा.शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जेके पवेलियन पर चल रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन- 5 का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ. जिसमें उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने कोटा चंबल टाइगर्स पर जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इधर, फाइनल मैच में टॉस जीते हुए उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी कोटा चंबल टाइगर्स की टीम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस कारण 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी. जिसके चलते उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम 48 रनों के बड़े अंतर से जीते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
पढ़ेंःश्रीगंगानगर बार एसोसिएशन ने आयोजित की अधिवक्ताओं की 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता