राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: RCL सीजन-5 का खिताब उदयपुर के नाम, 48 रनों से कोटा को हराया - rajasthan news

कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन- 5 का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ. जिसमें उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने कोटा चंबल टाइगर्स पर जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

kota news, rajasthan news, JK Pavilio
RCL सीजन-5 का खिताब उदयपुर के नाम

By

Published : Feb 8, 2020, 7:12 AM IST

कोटा.शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जेके पवेलियन पर चल रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन- 5 का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला आयोजित हुआ. जिसमें उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने कोटा चंबल टाइगर्स पर जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

RCL सीजन-5 का खिताब उदयपुर के नाम

इधर, फाइनल मैच में टॉस जीते हुए उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए. जवाबी पारी खेलने उतरी कोटा चंबल टाइगर्स की टीम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. इस कारण 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी. जिसके चलते उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स की टीम 48 रनों के बड़े अंतर से जीते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर बार एसोसिएशन ने आयोजित की अधिवक्ताओं की 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

बता दें, कि टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के अहसान खान और गेंदबाज कोटा चंबल टाइगर्स के गौरव मीणा रहे. इसी तरह से टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शुभांशु विजय उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के नाम रहा. वहीं, टूर्नामेंट में एकमात्र शतक लगाने के लिए चित्तौड़ चेतक के कपिल यादव को पुरस्कृत किया गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा पूरे टाइम मैदान में उपस्थित रहे.

पढ़ेंःस्पेशल: खेल से खिलवाड़...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

इधर, फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहे. दर्शकों का इस दौरान सबसे बड़ा मनोरंजन चीयर गर्ल्स और बारां जिले के सहरिया लोक कलाकार रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details