कोटा.उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन मंगलवार को कोटा आए. वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बॉलीवुड और ड्रग्स पर बड़ा बयान दिया है.
रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से बायोविपन बनाकर चाइना ने कोरोना वायरस विश्व में फैला दिया है. उसी तरह से पाकिस्तान भी बॉलीवुड के जरिए भारत में ड्रग्स का जाल फैला रहा है. यह पूरा ड्रग्स नेपाल, राजस्थान और पंजाब के जरिए भारत में आता है, जोकि केमिकल रूप में है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बहुत बड़ी साजिश है, क्योंकि भारत में विश्व की सबसे ज्यादा प्रतिशत युवा आबादी है. उसी को खोखला करने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं. कैसे भारत को क्षति पहुंचाई जाए और युवाओं को हानि पहुंचाई जाए, उसके लिए भी यह काम किया जा रहा है. पाकिस्तान केमिकल के रूप में कोकीन और अलग-अलग तरह के नशे की खेप भेजता है. जो टेबलेट, पाउडर और ड्रॉप के रूप में होती है. यह आसान रास्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री के रूप में ले लिया, क्योंकि लोग मूवी देखते हैं और और उसको फॉलो भी किया जाता है.