राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाथरस मामले पर बोले रवि किशन, SIT मामले की जांच कर रही है, 7 दिन में हो जाएगा खुलासा - Ravi Kishan statement on Hathras case

सांसद रवि किशन मंगलवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हाथरस मामले को लेकर कहा कि मामले की जांच SIT कर रही है और 7 दिन में मामले का खुलासा हो जाएगा.

Ravi Kishan statement on Hathras case,  MP Ravi Kishan on kota tour
सांसद रवि किशन

By

Published : Oct 6, 2020, 6:04 PM IST

कोटा. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कोटा दौरे के दौरान मीडिया से हाथरस मामले में भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को दे दी है, जो 7 दिन में पूरे मामले का खुलासा कर देगी.

हाथरस मामले पर बोले रवि किशन

सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस मामले में नार्को टेस्ट के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंपना चाहते हैं. उन्होंने मीडिया से कहा कि इस प्रकरण में जो भी गलत हुआ है, वह सामने आ जाएगा और लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

पढ़ें-रवि किशन का बड़ा बयान, पाकिस्तान बॉलीवुड के जरिए भारत में फैला रहा ड्रग्स का जाल

रवि किशन ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को अच्छी तरह से जानता हूं. वे अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में सब सामने आ जाएगा और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी.

वहीं, सांसद रवि किशन के साथ कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, कुशीनगर सांसद विजय दुबे और झांसी सांसद अनुराग शर्मा भी कोटा पहुंचे. ये सभी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बड़े भाई राजेश कृष्ण बिरला के दादाबाड़ी स्थित निवास पर गए और उनके पिता श्रीकृष्ण बिरला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. इस दौरान सांसद रवि किशन ने कहा कि ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के रूप में हमारे शिक्षक और बड़े भाई हैं. वह हमेशा लोकसभा में बोलने का मौका देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details