राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में राशन के गेहूं लेने के लिए सुबह 4 बजे से लग जाती है लंबी लाइन - ration dealer

कोटा में गेहूं का वितरण हो रहा है. जिससे आवली रोझड़ी में राशन का गेहूं लेने के लिए सुबह से ही लोग जमा हो जाते हैं. इस इलाके में एक ही डीलर होने से यह स्थिति पैदा हो रही है. राशन डीलर के पास अभी करीब 450 राशनकार्ड धारक हैं.

राशन धारक, Ration holder
राशन धारक परेशान

By

Published : May 4, 2020, 11:52 AM IST

कोटा. कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में सभी घरों में कैद हैं. लोगो के काम धंधे बंद हैं. ऐसे में सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा में आए राशन कार्ड धारकों को गेहूं वितरण किया जा रहा है. वहीं कोटा के आवली रोझड़ी में एक ही राशन डीलर होने से कार्ड धारक सुबह से ही आ जाते हैं.

गेहूं लेने के लिए परेशान राशन धारक

राशन लेने आए छीतरलाल ने बताया कि चार दिनों से गेहूं के लिए आते हैं. लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वापस जाना पड़ता है. इसलिए सुबह चार बजे से लाइन में लगना पड़ता है, तब जाकर नंबर आता है. रोझड़ी निवासी राजेश बाई ने बताया कि दुकानदार 150 टोकन देता है. इससे नंबर ही नहीं आ पाता और बाद में आने को कहकर भगा देता है.

जिसके कारण सुबह से ही टोकन के लिए आकर बैठना पड़ता है. राशन कार्ड धारक अनिल का कहना है कि महीने की एक तारीख से ही गेहूं के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है. राशन डीलर हमेशा कल आने को कहकर वापस भेज देता है. तीन दिन से रोज चक्कर काट रहे हैं, लेकिन टोकन नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें:लॉकडाउन 3.0 : आज से क्या खुला रहेगा, क्या बंद रहेगा, जानें

नयागांव में स्थिति रसद विभाग की दुकान नंबर 769 संजीवनी महिला बहुउद्देश्यीय संस्थान आवली रोझड़ी की शॉप में करीब 450 राशन कार्ड धारक हैं. हालांकि इसमें सभी के कोठे का गेहूं आता है. फिर भी लोग जल्दी लेने के चक्कर में सुबह से ही आ जमते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details