कोटा. रामगंजमंडी थाना इलाके में डेढ़ महीने पहले धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है. मृतक राजू पर हथियारबंद लोगों ने हमला नहीं किया था, बल्कि उसे उसी की पत्नी दुर्गा ने गैंती से वार कर मारा था. दुर्गा की नाबालिग बेटी ने भी मां का साथ दिया था.
इस मामले में पुलिस ने करीब डेढ़ माह बाद मृतक राजू की पत्नी दुर्गा को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे की वजह भी चौंकाने वाली है. दरअसल राजू की दो शादियां हुई थी. पहली पत्नी शांति उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. लेकिन राजू लगातार उसके संपर्क में था और चाहता था कि शांति उसके साथ रहे. यह दूसरी पत्नी दुर्गा को नागवार गुजरा और इसी के चलते उसने अपने पति की हत्या कर दी थी. जिसमें उसने खुदाई के लिए उपयोग की जाने वाली गैंती से हमला किया था. इस मामले में मृतक की 13 साल की नाबालिग बेटी भी शामिल है. ऐसे में पुलिस उसे भी जल्द ही निरुद्ध करेगी.
मामले के अनुसार मूलता मंदसौर जिले के गांधी सागर थाना इलाके के सावंत कोटड़ी निवासी सांवरलाल ने अपने भाई राजू भील की हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि उसका भाई रामगंज मंडी में एक व्यक्ति के यहां पर रहकर हाली का काम करता है. उसकी पत्नी दुर्गा बाई ने मंदसौर के धावद निवासी भांजे बृजेश को फोन किया था.
साथ ही उसे बताया कि राजू और उसका झगड़ा हो गया है. जिसमें वह घायल हो गया. ऐसे में वे झालावाड़ जिला चिकित्सालय में पहुंचे थे जहां राजू की मृत्यु हो गई. इस मामले में पुलिस ने घटना के 1 महीने बाद गहन पूछताछ कर मृतक राजू की पत्नी दुर्गाबाई को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- जोधपुरः कायलाना झील में कूदकर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, अंत तक थामे रहे एक दूसरे का हाथ