राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मदन दिलावर ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल, भीड़ के साथ किया जनसंपर्क, कहा मैंने गलती की है, तो मेरे ऊपर हो मुकदमा दर्ज - Madan Dilawar did public relations

कोटा में नगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. ऐसे में प्रत्याक्षी इस दौरान अपना पूरा दमखम लगा रहे है. मंगलवार को कोटा दक्षिण नगर निगम के आठ वार्डो में भाजपा प्रत्याक्षियों के साथ रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भी जनसंपर्क किया.

रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, Ramganjmandi MLA Madan Dilawar
मदन दिलावर ने दिया जनसंपर्क

By

Published : Oct 27, 2020, 9:06 PM IST

कोटा. शहर में नगर निगम चुनाव को लकेर प्रत्याक्षियों का जनसंपर्क जारी है. ऐसे में कोटा दक्षिण नगर निगम में आ रहे रामगंजमंडी विधानसभा के आठ वार्डो में भाजपा प्रत्याक्षियों के साथ विधायक मदन दिलावर घर-घर जाकर जनसंपर्क में शामिल हुए. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. जिसपर मदन दिलावर ने कहा कि मैंने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा है, मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए. साथ ही मंत्री धारीवाल पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वे भी हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जमाकर रोड शो कर रहे हैं.

मदन दिलावर ने दिया जनसंपर्क

कोटा में दोनों नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है. वहीं प्रत्याक्षियों का जनसंपर्क भी तेज हो गया है. कोटा दक्षिण नगर निगम के आठ वार्डो में भाजपा प्रत्याक्षियों के साथ रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भी जनसंपर्क किया. जिसके चलते वार्ड 7 ओर वार्ड 29 में जनसंपर्क के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है, कई कार्यकर्ताओं ने तो मास्क तक नहीं लगा रखे थे.

इस पर विधायक मदन दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा में आए कोटा दक्षिण के वार्डो में मंत्री धारीवाल ने कोई विकास नहीं करवाया है. यह क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है. क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों की बहुत समस्या है.

पढ़ेंःनिगम चुनाव में कांग्रेस के बागियों के ऊपर अनोखी कार्रवाई...बिना नाम लिखे हुए निर्देश जारी

मदन दिलावर ने कहा कि सरकार को इन इलाकों में गरीब नहीं दिखाई देते है. इन इलाकों में रहने वाले लोगों का खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल घण्टाघर क्षेत्र में पांच मंजिल मकान बनाकर रह रहे है. लोग गरीब दिखाई दे रहे हैं. जिनको फ्री राशन दिया जा रहा है. उनसे जब कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि जनसंपर्क में पांच से ज्यादा कार्यकर्ताओं की संख्या है, लेकिन धारीवाल ने तो सैकड़ो लोगों को लेकर रोड शो किया हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए और मैंने जो अपराध किया है, मेरे खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details