रामगंजमंडी (कोटा).लद्दाख की गलवान घाटी में हुए झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत पर राजनीतिक बयानबाजियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राहुल गांधी ने जहां जापान टाइम्स का एक लेख साझा करते हुए कहा था कि पीएम 'नरेंद्र मोदी दरअसल सरेंडर मोदी हैं.' तो वहीं भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए हैं.
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सन् 1962 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ने 45 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को यह कहते हुए सौंप दिया था कि इसमें फसल एक तिनका तक नहीं उग सकता है. दिलावर ने विवादित टिप्पणी करते हुए कांग्रेस को गद्दार तक कह दिया. वहीं, आगे कहा कि राहुल गांधी खुद झूठी बयानबाजी कर रहे हैं और भारत के प्रधानमंत्री जी से पूछ रहे हैं कि हमारे निहत्थे जवान सरहद पर कैसे भेजे.
यह भी पढे़ं :राहुल को शरद पवार ने दिलाई अतीत की याद, कहा- भूल नहीं सकते 1962 में क्या हुआ था