कोटा. शहर में मास्क को जन आंदोलन बनाने और कोरोना जागरूकता के लिए आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत उपखंड अधिकारी राजेश डागा के निर्देशानुसार कनवास में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली उपखंड कार्यालय कनवास से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहे से होती हुई ग्राम के अंदर तक निकाली गई जो वापस उपखण्ड कार्यालय पहुंची.
बैनर लिए राजस्व विभाग से ऑफिस कानूगो नरोत्तम मीणा, उपखंड कार्यालय की ओर से प्रेम रीडर, पुलिस विभाग की ओर से थानाधिकारी विष्णु सिंह, ग्राम पंचायत सरपंच रीना खटीक मय पंचायत मेम्बरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ, सीनियर सेकेंडरी बालिका स्कूल की ओर से प्रिंसिपल प्रतिभा अपनी टीम के साथ और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से बृजेन्द्र प्रिंसिपल अपनी टीम के साथ मेडिकल टीम डॉक्टर लाल सिंह मीना के नेतृत्व में अभिभाषक परिषद के महेश मालव, रेवती रमन, त्रिलोक विजय, मनोज शर्मा साथ रहे.
पढ़ें-कोटा: चरत गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
व्यापार संघ की और अध्यक्ष परवीन सोनी, नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में उपस्थित रहे. सभी लोग नारे लगाते हुए चले. रैली के मार्ग में व्यापार संघ और ग्राम के लोगों ने अपने घरों से रैली का जगह-जगह उत्साहवर्धन किया. रैली मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के उद्बोधन के साथ शुरू हुई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीना ने सभी को मास्क पहनने, सोसल डिस्टेंस की पालना करने, साबुन से हाथ धोने के लिए समझाइश की. माइक संचालन मनीष ढूंडरा ने किया. अंत में सभी थानाधिकारी विष्णु सिंह और तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.