कोटा. नगर निगम दक्षिण में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मंगलवार को एक रैली निकाली गई. इस रैली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही कोरोना से बचाव का भी संदेश दिया गया.
कोटा में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर रैली स्वच्छता सर्वेक्षण के इस अभियान की शुरुआत नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर की. इश दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी संदेश दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आज से रैली की शुरुआत हुई है, आगे भी प्रत्येक क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का क्रम जारी रहेगा. नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि सूखा गीला कचरा अलग-अलग करना, कचरे को निर्धारित कचरा संग्रहन वाहन में ही डाले इधर-उधर नहीं फेकना. इस बारे में लोगो को जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे शहर साफ रहे ओर लोग भी स्वस्थ रहे.
पढ़ें-JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैली जवाहर नगर पैट्रोल पंप से शुरू होकर बालाकुंड होते हुए केशवपुरा चौराहे पर समाप्त हुई. इस रैली में संदेश देते हुए सफाई कर्मी चल रहे थे. साथ ही कचरा परिवहन वाहन में लाउडस्पीकर से सूचनाएं दी जा रही थी. रास्ते में बिना मास्क पाए गए लोगों को आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने मास्क भी वितरण किए और उनको मास्क लगाना अनिवार्य के लिए भी बताया किया.