कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया धार्मिक देव दर्शन यात्रा (Raje Dev Darshan Yatra in Rajasthan) निकाल रही थीं. यह यात्रा कोविड-19 के चलते बीच में रोकी गई थी. अब इस यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा. इस चरण की शुरुआत राजे के जन्मदिन यानी 8 मार्च से कोटा संभाग में होगी, जिसमें केशोरायपाटन को चुना गया है. हालांकि, इस मामले में वसुंधरा समर्थक नेता कुछ भी कहने से फिलहाल बच रहे हैं.
कोटा के बूंदी रोड स्थित एक निजी रिजॉर्ट गार्डन में 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बैठक भी रखी गई है, जिसमें पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के आने की सूचना दी गई है. हालांकि, दूसरी तरफ कोटा में वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी नेताओं ने इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल कहना है कि उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के कोटा दौरे के बारे में जानकारी नहीं है. इस संबंध में जानकारी आने के बाद ही वे अपडेट कर पाएंगे.
इसी तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया के एक और नजदीकी पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत का कहना है कि वह मुंबई आए हुए हैं. उन्हें भी इस सम्बंध में जानकारी नहीं है. कोटा भाजपा के पदाधिकारियों ने भी इस तरह के कार्यक्रम से अनभिज्ञता जताई है. भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी का कहना है कि (Vasundhara Hadoti Trip) उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा से संबंध में कोई जानकारी नहीं है.