राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा अपने जन्मदिन से शुरू करेंगी देव दर्शन यात्रा ! करीबी नेता बोले- हमें जानकारी नहीं तो संगठन पदाधिकारियों ने कही ये बात...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया अपनी धार्मिक देव दर्शन यात्रा के दूसरे चरण को हाड़ौती संभाग से (BJP Politics in Rajasthan) शुरू कर रही हैं. इस संबंध में कोटा शहर के ही एक रिजॉर्ट गार्डन में 24 फरवरी को बैठक रखी गई है. भाजपा संगठन के नेताओं को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. जबकि वसुंधरा के करीबी भाजपा नेता भी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. हालांकि, अंदर खाने सभी तरह की तैयारियां इसको लेकर चल रही हैं.

Vasundhara raje birthday
वसुंधरा अपने जन्मदिन से शुरू करेंगी देव दर्शन यात्रा...

By

Published : Feb 22, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 4:03 PM IST

कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया धार्मिक देव दर्शन यात्रा (Raje Dev Darshan Yatra in Rajasthan) निकाल रही थीं. यह यात्रा कोविड-19 के चलते बीच में रोकी गई थी. अब इस यात्रा का दूसरा फेज शुरू होगा. इस चरण की शुरुआत राजे के जन्मदिन यानी 8 मार्च से कोटा संभाग में होगी, जिसमें केशोरायपाटन को चुना गया है. हालांकि, इस मामले में वसुंधरा समर्थक नेता कुछ भी कहने से फिलहाल बच रहे हैं.

कोटा के बूंदी रोड स्थित एक निजी रिजॉर्ट गार्डन में 24 फरवरी को दोपहर 12:30 बैठक भी रखी गई है, जिसमें पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के आने की सूचना दी गई है. हालांकि, दूसरी तरफ कोटा में वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी नेताओं ने इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल कहना है कि उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के कोटा दौरे के बारे में जानकारी नहीं है. इस संबंध में जानकारी आने के बाद ही वे अपडेट कर पाएंगे.

पढ़ें :वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा : बांसवाड़ा में किये त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन..पूर्व सीएम को देखने जगह-जगह उमड़ी भीड़

इसी तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया के एक और नजदीकी पूर्व विधायक और संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत का कहना है कि वह मुंबई आए हुए हैं. उन्हें भी इस सम्बंध में जानकारी नहीं है. कोटा भाजपा के पदाधिकारियों ने भी इस तरह के कार्यक्रम से अनभिज्ञता जताई है. भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी का कहना है कि (Vasundhara Hadoti Trip) उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा से संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं, संगठन से भी कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई है. सोनी का कहना है कि (Vasundhara Supporters Became Active in Rajasthan) कोटा के संभाग संगठन प्रभारी चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी 23 फरवरी को कोटा आएंगे और वह संगठन की बैठक लेंगे. कोटा जिले के संगठन प्रभारी और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल आज ही कोटा संगठन की बैठक ले रहे हैं.

पढ़ें :Ajmer News : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' पर जमी सियासी धूल

पढ़ें :Vasundhara Raje On Mewar Tour: 23 नवंबर से मेवाड़ में देवदर्शन, सांवलिया सेठ के दरबार से होगा आगाज

केशोरायपाटन में जनसभा, कार्यकर्ताओं को दिया 100 बसों का टारगेट...
वसुंधरा समर्थक नेताओं ने अंदर खाने सक्रिय होकर तैयारी शुरू कर दी है और भारी संख्या में लोगों को केशोरायपाटन (Vasundhra Public meeting in Keshoraipatan) ले जाने की तैयारी है, जहां पर एक बड़ी जनसभा रखी गई है. इसको लेकर एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 100 बसों का टारगेट रखा गया है, जिनको लेकर बैठकें भी शुरू हो गई हैं. वसुंधरा के करीबी माने जाने वाले झालावाड़ के दो नेता भी कोटा आकर मीटिंग कर रहे हैं. इस यात्रा में वसुंधरा राजे सिंधिया का कोटा में करीब चार दिवसीय कार्यक्रम (Vasundhara Raje Political Tour in Rajasthan) रहने वाला है, जिसमें वह बूंदी जिले के साथ कोटा, झालावाड़ और बारां के धार्मिक स्थलों का दौरा करेंगी. इसी बहाने वह उनके समर्थकों को एकजुट करेंगी.

Last Updated : Feb 22, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details