राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सांगोद के चुनाव सम्पन्न, कमलेश नागर फिर बने अध्यक्ष - kota latest news

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सांगोद के चुनाव रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुए. चुनाव में कमलेश नागर फिर उपशाखा के अध्यक्ष चुने गए.

Rajasthan Teachers Association national,   राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, kota latest news, कोटा न्यूज,
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सांगोद के चुनाव सम्पन्न

By

Published : Dec 2, 2019, 10:03 AM IST

सांगोद (कोटा). राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सांगोद के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए. यह चुनाव राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुए. जिसमें कमलेश नागर फिर उपशाखा के अध्यक्ष चुने गए. बाद में सर्वसम्मति से उपशाखा के साथ जिला एवं प्रदेश प्रतिनिधियों का भी मनोनयन किया गया.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सांगोद के चुनाव सम्पन्न

आपको बता दें कि इससे पूर्व निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मेघवाल और पर्यवेक्षक शशिप्रकाश गौतम की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई. शिक्षकों के सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद यहां सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

निर्वाचन के बाद शिक्षकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस मौके पर चुनाव निर्वाचित अधिकारी विनोद कुमार मेघवाल ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के आज चुनाव कराए गए. सांगोद उपशाखा की परम्परा रही है कि यहां निर्विरोध चुनाव होते हैं. इस परम्परा को इस साल भी शिक्षकों द्वारा बनाये रखा.

शिक्षक संघ उपशाखा राष्ट्रीय के प्रदेश महासमिति सदस्य अशोक नागर ने बताया कि उपशाखा में 640 सदस्य हैं. जुलाई और अगस्त में शिक्षक विभिन्न विद्यालयों में जाकर प्रत्येक शिक्षक से निर्धारित 100 रुपये सदयस्ता शुल्क लिया जाता है. जिसमें से 50 प्रतिशत उपशाखा के बैठक, संचालन और विभिन्न कार्यों में काम में लिए जाते हैं. 25 प्रतिशत जिला स्तर पर और 25 प्रतिशत प्रदेश स्तर पर इसके शेयर भेजे जाते हैं.

बता दें कि साल भर संगठन के कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं और साल भर में सहकारी संस्था की तरह ये सदस्यता चलती है. स्वयं के पैसों के आधार पर संगठन का काम काज पूरी ईमानदारी के साथ सम्पन्न किया जाता है.

पढ़ें-हैदराबाद गैंगरेप-हत्या : तेलंगाना पुलिस के तीन जवान निलंबित, लापरवाही के आरोप

ये हुए निर्विरोध निर्वाचित

अध्यक्ष कमलेश नागर चुनाव सभा अध्यक्ष हेमराज शर्मा, उपसभाध्यक्ष अशोक भंडारी, प्रमोद कुमार गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज मेहरा, उपाध्यक्ष नवल किशोर राठौर, महिला उपाध्यक्ष सुमन शर्मा, मंत्री ओमप्रकाश गर्ग, महिला मंत्री रजनी सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ अरविंद को नियुक्त किया गया. साथ ही सदस्य प्रधानाचार्य घनश्याम बैरवा, प्रथम श्रेणी प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा, द्वितीय वेतन श्रंखला योगेश नागर, पंचायत समिति शिक्षक सदस्य महावीर मीणा, संस्कृति शिक्षा प्रतिनिधि रामदयाल सेन, शारीरिक शिक्षा प्रतिनिधि राजेन्द्र मीणा, महिला शिक्षक प्रतिनिधि अरूणा शर्मा समेत कई प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की गई. साथ ही प्रदेश महासमिति के सदस्यों का भी निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ. जिसमें प्रेमसिंह, अशोक नागर, पुरूषोत्तम राठौर, रवि सोनी, छीतर लाल कोली, नवल किशोर राठौर समेत छह सदस्य निर्वाचित हुए. जिला महासमिति में 26 सदस्यों का निर्वाचन हुआ.

आपको बता दें यह चुनाव सन 1959 से हो रहे हैं और सन 2008 से निरन्तर निर्विरोध चुनाव हो रहे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details