कोटा. राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय में 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अलग-अलग कोर्सेज के मेडिकल सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी थी. जिसमें दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जानी थी. लेकिन विद्यार्थियों ने इस संबंध में विरोध शुरू कर दिया था. यह परीक्षाएं छात्र संघ चुनाव खत्म होने के 2 दिन बाद 29 अगस्त से ही शुरू होनी थी. विद्यार्थियों के आक्रोश के बाद कोटा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
हालांकि, परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण भार्गव का कहना है कि मिड टर्म एग्जाम से (UOK Postponed Mid Term Exam) एनडीए की सीडीएस और अन्य दो कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तिथियां टकरा रही हैं. इसी के चलते उन्होंने परीक्षाओं को अभी पोस्टपोनड किया है. इन्हें सितंबर के दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित किया गया है. जिससे संबंधित टाइम टेबल बाद में जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा स्थगित करने को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में छात्रों की परिवेदना का भी जिक्र किया गया है.
दूसरी तरफ, मिड टर्म एग्जाम का विरोध कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट भी नहीं आया है. इससे पहले ही परीक्षा की घोषणा कर दी गई थी. उन्होंने 15 जुलाई को ही अंतिम पेपर दिया था. ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने का भी समय नहीं मिला. मिड टर्म एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद हार्ड कॉपी जमा कराने की तारीख 18 अगस्त को थी और इसके ही 10 दिन बाद परीक्षा विश्वविद्यालय ले रहा था. ऐसे में विद्यार्थी समय के अभाव की बात कह रहे थे, साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 27 अगस्त तक छात्र संघ चुनाव (Students Union Election Kota) का ही शोर चलने वाला है, जिसको लेकर भी उनका कहना था कि पढ़ाई उनकी नहीं हो पाएगी.
इन सब्जेक्ट की परीक्षाओं को किया गया है स्थगित :
कोर्स - सेमेस्टर
• बीएससी - दूसरा, चौथा और छठा
• बीएससी ऑनर्स फिजिक्स - दूसरा, चौथा और छठा
• बीएएलएलबी - दूसरा, चौथा, छठा और आठवां
• एलएलबी - दूसरा, चौथा और छठा बीपीएड - दूसरा व चौथा
• बीफार्मा - दूसरा, चौथा और छठा
• एमसीए - दूसरा, चौथा और छठा
• पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस - दूसरा