राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mid Term Exam Postponed कोटा विश्वविद्यालय ने स्थगित किए मिड टर्म में एग्जाम - परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में

कोटा विश्वविद्यालय ने 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली मिड टर्म परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षाएं सितंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की बात मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण भार्गव ने कही है.

कोटा विश्वविद्यालय ने स्थगित किए मिड टर्म में एग्जाम
कोटा विश्वविद्यालय ने स्थगित किए मिड टर्म में एग्जाम

By

Published : Aug 24, 2022, 10:51 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय में 29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच अलग-अलग कोर्सेज के मेडिकल सेमेस्टर एग्जाम की घोषणा कर दी थी. जिसमें दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जानी थी. लेकिन विद्यार्थियों ने इस संबंध में विरोध शुरू कर दिया था. यह परीक्षाएं छात्र संघ चुनाव खत्म होने के 2 दिन बाद 29 अगस्त से ही शुरू होनी थी. विद्यार्थियों के आक्रोश के बाद कोटा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

हालांकि, परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण भार्गव का कहना है कि मिड टर्म एग्जाम से (UOK Postponed Mid Term Exam) एनडीए की सीडीएस और अन्य दो कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तिथियां टकरा रही हैं. इसी के चलते उन्होंने परीक्षाओं को अभी पोस्टपोनड किया है. इन्हें सितंबर के दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित किया गया है. जिससे संबंधित टाइम टेबल बाद में जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा स्थगित करने को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में छात्रों की परिवेदना का भी जिक्र किया गया है.

पढ़ें :Kota University: अब सांपों की पढ़ाई भी करेंगे विद्यार्थी...देश का दूसरा संस्थान जहां शुरू हो रहा ऐसा कोर्स

दूसरी तरफ, मिड टर्म एग्जाम का विरोध कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट भी नहीं आया है. इससे पहले ही परीक्षा की घोषणा कर दी गई थी. उन्होंने 15 जुलाई को ही अंतिम पेपर दिया था. ऐसे में उन्हें पढ़ाई करने का भी समय नहीं मिला. मिड टर्म एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद हार्ड कॉपी जमा कराने की तारीख 18 अगस्त को थी और इसके ही 10 दिन बाद परीक्षा विश्वविद्यालय ले रहा था. ऐसे में विद्यार्थी समय के अभाव की बात कह रहे थे, साथ ही विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 27 अगस्त तक छात्र संघ चुनाव (Students Union Election Kota) का ही शोर चलने वाला है, जिसको लेकर भी उनका कहना था कि पढ़ाई उनकी नहीं हो पाएगी.

पढे़ं :कोटा की रीढ़ है 4000 करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री, होम ट्यूशन से हुई थी शुरुआत...आज मेडिकल, इंजीनियरिंग में है सिरमोर

इन सब्जेक्ट की परीक्षाओं को किया गया है स्थगित :

कोर्स - सेमेस्टर

• बीएससी - दूसरा, चौथा और छठा

• बीएससी ऑनर्स फिजिक्स - दूसरा, चौथा और छठा

• बीएएलएलबी - दूसरा, चौथा, छठा और आठवां

• एलएलबी - दूसरा, चौथा और छठा बीपीएड - दूसरा व चौथा

• बीफार्मा - दूसरा, चौथा और छठा

• एमसीए - दूसरा, चौथा और छठा

• पीजी डिप्लोमा इन योगा एंड नेचुरोपैथी साइंस - दूसरा

• एमएससी वाइल्डलाइफ - दूसरा

• एमटेक सोलर एनर्जी - दूसरा

• एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा

• एमबीए आईबी - दूसरा और चौथा

• एमबीए - दूसरा और चौथा

• एमकॉम एकाउंटिंग एंड फाइनेंस - दूसरा और चौथा

• एमएससी फिजिक्स - दूसरा व चौथा

• एमएससी केमिस्ट्री - दूसरा और चौथा

• मास्टर इन सोशल वर्क - दूसरा व चौथा

• एमए हेरिटेज, टूरिज्म, म्यूजिक लॉजी एंड आर्कोलॉजी - दूसरा और चौथा सेमेस्टर

• एमपीएडी - दूसरा चौथा

• एलएलएम - दूसरा एमए, एमएससी ज्योग्राफी व मैथमेटिक्स - दूसरा व चौथा

• एमएससी बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी व जूलॉजी - दूसरा और चौथा

• एमए इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, ड्राइंग व पेंटिंग - दूसरा और चौथा सेमेस्टर

• एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन - दूसरा और चौथा

ABOUT THE AUTHOR

...view details