कोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम 100 रूटों पर बसों का संचालन बुधवार से कर रहा है. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होंगी.
100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू
By
Published : Jun 2, 2020, 8:51 PM IST
कोटा. लॉकडाउन 5.0 में राज्य सरकार ने बसों के संचालन की भी अनुमति दे दी है. इसके कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बुधवार से 100 रूटों पर बसों का संचालन करेगा. इसके तहत कोटा से जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, सांगोद, खातोली, रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें संचालित होगी.
100 रूटों पर बसों का संचालन शुरू
वहीं, 10 जून के बाद रोडवेज यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा. कोटा के यात्रियों को नए बस स्टैंड और नयापुरा बस स्टैंड दोनों जगहों से सुविधा मिलने लग जाएगी. यात्रियों को बस पकड़ने के लिए तय समय से कुछ मिनट पहले पहुंचना होगा. बस का टिकट वेबसाइट एप्लीकेशन से ऑनलाइन और टिकट विंडो के साथ-साथ कंडक्टर भी उपलब्ध कराएगा.
बुधवार से चलने वाली बसों में यात्रियों को स्क्रीनिंग के जरिए बैठाया जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की जगह क्षमता के मुताबिक ही यात्रियों को बैठाया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की जो बसें हैं, उनमें 47 से 52 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. ऐसे में जिसकी जितनी क्षमता है उतने ही यात्रियों को बैठाया जाएगा.
कोटा से चलने वाली बसें
रूट
समय
जगह
कोटा से जयपुर-बूंदी-टोंक
7:00 बजे
नया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से उदयपुर बिजोलिया, पाटोदा रोड, बस्सी, चित्तौड़गढ़, मंगलवाड़
8:30 बजे
नया बस स्टैंड व नयापुरा
कोटा से जोधपुर-बिजोलिया, भीलवाड़ा विजयनगर, ब्यावर, बर, जेतारण, बिलाड़ा