कोटा. शहर में सोमवार को राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत कोटा ईकाई ने एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचित होने के बाद पहली बार कोटा आने पर नर्सिंग कर्मियों ने उनका स्वागत किया.
इस मौके पर बडी संख्या में अस्पताल के नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे. राजस्थान राज्य नर्सेज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नर्सिंग कर्मियों के हितों की रक्षा करने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि सरकार से नर्सिंग कर्मी संघर्ष करके अपने हक मांगेंगे. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने की बात भी कही.