कोटा.राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसिलिंग बोर्ड जयपुर ने 85 फीसदी-कोटा एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-1 के तहत रिपोर्टिंग करते के स्टूडेंट्स के लिए मंगलवार को एक स्पेशल नोटिफिकेशन जारी किया. इसके तहत एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर और गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर को रिपोर्ट कर चुके स्टूडेंट्स आवंटित किए गए मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए पहुंचे.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसमें रिपोर्टिंग-प्रक्रिया पूरी कर चुके विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित आवंटित संस्थान के मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए निर्धारित की गई तारीख पर पहुंचे. साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन करवाएं और 14 फरवरी से शुरू होने वाले एमबीबीएस और बीडीएस सत्र की कक्षाएं अटेंड करना शुरू करें. यदि विद्यार्थी तय समय सीमा में मेडिकल एग्जामिनेशन नहीं करवाते है, तो उन्हें राउंड-2 तक के समय तक इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें- Job Opportunity : 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन