कोटा. राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट (RPVT) 2021 के आयोजन की तिथि घोषित कर दी गई है. आरपीवीटी 2021 का आयोजन 19 सितंबर रविवार को किया जाएगा. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन यूनिवर्सिटी ने आज जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को भी बिना किसी विलंब शुल्क के 10 अगस्त तक बढ़ा दी है और लेट फीस के साथ 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन स्टूडेंट्स कर सकेंगे.
प्रवेश परीक्षा 'आरपीवीटी' का आयोजन राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज बीकानेर व इससे संबद्ध संस्थानों के बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (बीवीएससी एंड एएच) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
पढ़ें: ICAR एंट्रेंस यूजी एक्जाम 2021: ऑनलाइन आवेदन शुरू, सितम्बर में होगी परीक्षा, जानें पूरी डिटेल
कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सामान्य कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा के लिए 31 दिसंबर 2021 तक छात्रों की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि अन्य कैटेगरी में विद्यार्थियों को अपर एज लिमिट में 5 वर्ष की छूट दी गई है. आरपीवीटी 2021 के लिए सिर्फ राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही पात्र होंगे.
पढ़ें : VMOU अगस्त से करवाएगा फाइनल ईयर की परीक्षा, हुए ये बड़े बदलाव
देव शर्मा ने बताया कि सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने के लिए 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी मिलाकर 50 फ़ीसदी से ज्यादा अंक होना आवश्यक है. जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतिशत 47.5 फीसदी है. कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात हालातों के चलते राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली जेईई मेन व एडवांस्ड परीक्षा के लिए 12वीं बोर्ड के प्रतिशत की बाध्यता को वर्ष 2021 के लिए समाप्त कर दिया गया है. जबकि आरपीवीटी में इसे लागू रखा गया है.