राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्पीकर ओम बिड़ला के प्रयासों से बांग्लादेश में फंसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के श्रमिक पहुंचे अपने घर - बांग्लादेश में फंसे राजस्थान के प्रवासी

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में बांग्लादेश में फंसे राजस्थान के 23 और एमपी के एक श्रमिक सोमवार रात अपने घर पहुंच गए हैं. इन लोगों के बांग्लादेश में फंसे होने की जानकारी स्पीकर ओम बिड़ला को मिली थी. इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय की सहायता से 9 मई को इन लोगों को दिल्ली पहुंचवाया था. तब से ये लोग उनके कार्यालय में क्वॉरेंटाइन थे.

kota news, igrant workers trapped, reached their home
बांग्लादेश में फंसे श्रमिक पहुंचे अपने घर

By

Published : May 26, 2020, 10:27 AM IST

कोटा.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में बांग्लादेश में फंसे राजस्थान और एमपी के 24 श्रमिक स्पीकर ओम बिड़ला के प्रयासों से सोमवार रात घर पहुंच गए हैं. अपने परिजनों को सामने देख खुशी से इनकी आंखें भर आई, इनमें बूंदी जिले के छह श्रमिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-राजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में कई श्रमिक फंसे हुए थे, जो अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. ऐसे में बांग्लादेश में फंसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के श्रमिकों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पहलकर इन श्रमिकों को घर पहुंचाने की व्यवस्थाएं की. इसके बाद 24 श्रमिकों को सोमवार रात उनके घर पहुंचाए गए हैं, जहां अपने परिजनों को देख खुशी से आंखें भर आई.

बांग्लादेश में फंसे 24 श्रमिक में से 6 श्रमिक बूंदी जिले के भी हैं. जानकारी के अनुसार बूंदी, दोसा और चित्तौड़गढ़ के 23 और मध्य प्रदेश का एक श्रमिक रोजी-रोटी की तलाश में एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए बांग्लादेश गए थे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने 26 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. ऐसे में सीमेंट फैक्ट्री में काम बंद हो गया और यह श्रमिक वहां फंस गए.

यह भी पढ़ें-राजेंद्र राठौड़ हमेशा करते हैं नकारात्मक राजनीतिः महेंद्र चौधरी

परिजनों के माध्यम से जब श्रमिकों के फंसे होने की जानकारी स्पीकर ओम बिड़ला को मिली, तो उन्होंने उनकी घर वापसी के प्रयास शुरू किए. विदेश मंत्रालय की सहायता से श्रमिकों को 9 मई को दिल्ली लाया गया, जहां स्पीक बिरला के कार्यालय में ये लोग 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन थे. इसके बाद के बाद तीन अलग-अलग बसों से श्रमिकों को घर भेजने की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details