कोटा. नगर निगम के चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की जांच करने गृह सचिव एलएन मीणा मंगलवार देर रात कोटा पहुंचे हैं. वह सीधे एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायल कार्यकर्ताओं के बयान लिए. इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार और सीएमओ को भेजेंगे. जानकारी के अनुसार नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर चुनने के लिए मंगलवार को जैसे ही भाजपा की बाड़ेबंदी से पार्षदों को बस सीएडी सर्कल पहुंची, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू किया.
कोटा में गृह सचिव ने घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लिए बयान हंगामे की मुख्य वजह बस में बैठे पार्षद लेखराज योगी थे. कांग्रेसी समर्थकों ने शोर मचा दिया कि योगी को भाजपा ने जबरन किडनैप कर रखा है और उनको पहले परिजनों से मिलने दिया जाए. हंगामा देख पुलिस पार्षदों में भरी बस को बेरिकेडिंग पर रोकने के बजाय निगम के मुख्य गेट तक ले गई. जैसे ही बस बैरिकेड पार करना शुरू किया, तो कांग्रेसी भड़क गए. इस बात को लेकर हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई. देखते ही देखते कांग्रेसी समर्थक और अन्य बैरिकेड पार कर अंदर जाने लगे और स्थिति बेकाबू हो गई.
इस बीच पुलिस ने लाठियां फटकारना शुरू किया और नहीं माने पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान कांग्रेसी समर्थक घायल हो गए, जिनको एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लाठीचार्ज की जांच करने गृह सचिव एलएन मीणा मंगलवार देर रात कोटा पहुंचे. वे सीधे एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बयान लिए. इसके बाद पूरी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार और सीएमओ को भेजेंगे.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 8 मजदूरों की मौत, जिला कलेक्टर बोले- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सीएम को अवगत कराया था. सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले को गंभीरता से ले लिया. कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र सांखला ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रशासनिक जांच के लिए गृह सचिव को कोटा भेजा है. उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. बुधवार की सुबह घटनास्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के बयान लेंगे. पूरे मामले की जांच 24 घंटे में करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी.