कोटा.जेके लोन अस्पताल में मृत नवजात पैदा होने के बाद परिजनों ने बुधवार को हंगामा कर दिया था. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में अब राजस्थान सरकार ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन निदेशालय जयपुर ने नवजात के मृत पैदा होने के मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. जिसके लिए जेके लोन अस्पताल प्रबंधन को सूचित कर दिया है.
पढे़ं: नवजात के शव को अस्पताल अधीक्षक की टेबल पर रखकर दादी ने पूछा- हमारा नवजात कैसे मरा
दूसरी तरफ जेके लोन अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए 3 सदस्यों की कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में गायनी विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला शर्मा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर और नर्सिंग अधीक्षक रामरतन कुशवाहा को शामिल हैं. इन्हें जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपने को कहा है. जेके लोन अधीक्षक डॉ. अशोक मूंदड़ा ने बताया कि मृत नवजात पैदा होने के मामले में परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत प्रबंधन को नहीं की है.
बता दें कि डीसीएम इंदिरा गांधी नगर निवासी माधुरी की बुधवार दोपहर 1:30 बजे नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. लेकिन उन्होंने मृत नवजात का जन्म दिया था. जबकि परिजन ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टरों से कह रहे थे. नवजात के मृत पैदा होने के बाद परिजनों ने अधीक्षक डॉ. अशोक मूंदड़ा की टेबल पर बच्चे के शव को रखकर पूछा था कि आखिर हमारा नवजात कैसे मरा. परिजन नवजात का शव लेकर कलेक्ट्रेट भी गए थे. लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने वापस भेज दिया.