राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kota youth stranded in Ukraine: प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे बच्चों से मांगी जानकारी, लोकेशन शेयर करने पर सरकार स्वदेश वापसी में करेगी मदद - Rajasthan Helpline for students stranded in Ukraine

यूक्रेन में फंसे बच्चों को स्वदेश लाने के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट लिंक जारी किया गया (Website link for Rajasthani students in Ukraine) है. स्वदेश लौटने वाले बच्चे और नागरिक वेबसाइट पर अपनी लोकेशन और जानकारी शेयर कर मदद पा सकते हैं. सरकार ने बच्चों की वापसी के लिए तैनात अधिकारियों के भी संपर्क नंबर जारी किए हैं.

Kota youth stranded in Ukraine
प्रशासन ने यूक्रेन में फंसे बच्चों से मांगी जानकारी

By

Published : Mar 1, 2022, 3:42 PM IST

कोटा.यूक्रेन में फंसे राजस्थानी बच्चों के लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है. यूक्रेन में फंसे कोटा के बच्चों की सटीक जानकारी के लिए जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने हेल्पलाइन नंबर जारी (Rajasthan Helpline for students stranded in Ukraine) किए हैं. साथ ही वेबसाइट का एड्रेस भी दिया है, जिस पर फंसे हुए बच्चे अपनी जानकारी और लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इस जानकारी के माध्यम से सरकार ऐसे बच्चों की मदद कर स्वेदश वापस लाएगी.

संभागीय आयुक्त दीपक नंदी और कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि राजस्थान के करीब 1000 बच्चे यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं. इनमें से करीब 200 बच्चे वापस लौट गए हैं. जबकि कोटा के करीब 200 बच्चे वहां पर अभी भी फंसे हुए हैं. इनमें से 15 से 20 बच्चे लौट चुके हैं. मीणा ने कहा कि यूक्रेन से वापस आने वाले बच्चों राजस्थान सरकार पहुंचाने की व्यवस्था निजी वाहनों से करेगी. रिसीव करने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए पूरी व्यवस्था सरकार करेगी.

पढ़ें:Russia Ukraine War : यूक्रेन से कोटा लौटे 6 छात्र, कहा- हमारे आने के बाद बंद हो गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

इसके लिए www.rajasthan.gov.inhttps://home.rajasthan.gov.in जारी किए हैं. यूक्रेन में फंसे लोग मीणा से 9530320323 पर व एडीएम सिटी महेंद्र लोढ़ा से मोबाइल नंबर 9414412120 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही जयपुर में सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 और +918306009838 पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा राजस्थान सरकार के दिल्ली में अधिकारी मनोज सिंह 9462635759 और सोनु पुरी 9911311786 से भी सम्पर्क कर सकते हैं. राजस्थान भवन, मुंबई में मनोज तिवारी +919414764750 और सौरभ सिन्हा +91 9414773675 से भी संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details