कोटा.यूक्रेन में फंसे राजस्थानी बच्चों के लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है. यूक्रेन में फंसे कोटा के बच्चों की सटीक जानकारी के लिए जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने हेल्पलाइन नंबर जारी (Rajasthan Helpline for students stranded in Ukraine) किए हैं. साथ ही वेबसाइट का एड्रेस भी दिया है, जिस पर फंसे हुए बच्चे अपनी जानकारी और लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इस जानकारी के माध्यम से सरकार ऐसे बच्चों की मदद कर स्वेदश वापस लाएगी.
संभागीय आयुक्त दीपक नंदी और कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने बताया कि राजस्थान के करीब 1000 बच्चे यूक्रेन में अभी भी फंसे हुए हैं. इनमें से करीब 200 बच्चे वापस लौट गए हैं. जबकि कोटा के करीब 200 बच्चे वहां पर अभी भी फंसे हुए हैं. इनमें से 15 से 20 बच्चे लौट चुके हैं. मीणा ने कहा कि यूक्रेन से वापस आने वाले बच्चों राजस्थान सरकार पहुंचाने की व्यवस्था निजी वाहनों से करेगी. रिसीव करने के लिए राजस्थान सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए पूरी व्यवस्था सरकार करेगी.