राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET 2022 Questions: रीट परीक्षा में तेजाजी महाराज और फूलडोल से जुड़े सवाल ने छात्रों को उलझाया, रेबीज और डेंगू के बारे प्रश्न - Rajasthan Hindi news

रीट परीक्षा की पहली पारी में रोचक प्रश्न (questions asked in REET exam) विद्यार्थियों से पूछे गए हैं. जिनमें सूर्य नगरी जोधपुर, राजस्थान के मैनचेस्टर भीलवाड़ा, फूलडोल मेला शाहपुरा भीलवाड़ा, लोक देवता, तेजाजी महाराज से जुड़ा लाछा गुजरी पर भी प्रश्न पूछा था. 2014 में शुरू हुआ नमामि गंगे प्रोजेक्ट (Namami Gange Project Question in REET) के बारे में भी प्रश्न पूछे गए. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन काल में जल संग्रह में की विधि के बारे में भी विद्यार्थियों से सवाल किए गए.

Rajasthan General Knowledge questions in REET
रीट परीक्षा में पूछे गए सवाल

By

Published : Jul 23, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 11:43 PM IST

कोटा.राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की पहली पारी की परीक्षा संपन्न तो हो गई लेकिन पेपर में पूछे गए कुछ सवालों ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया. सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षार्थियों को दिया गया प्रश्न पत्र वापस ले लिया गया. प्रश्न पत्र में ढाई घंटे में 150 प्रश्न की करने थे, जिनके अंक भी 150 हैं. परीक्षा में पहली पारी में रोचक प्रश्न में विद्यार्थियों से पूछे गए हैं, जिनमें सूर्य नगरी जोधपुर, राजस्थान के मैनचेस्टर भीलवाड़ा, फूलडोल मेला शाहपुरा भीलवाड़ा, लोक देवता, तेजाजी महाराज से जुड़ा लाछा गुजरी पर भी प्रश्न पूछा था. 2014 में शुरू हुआ नमामि गंगे प्रोजेक्ट के बारे में भी प्रश्न पूछा गया. हिमाचल प्रदेश में प्राचीन काल में जल संग्रह में की विधि के बारे में भी विद्यार्थियों से पूछा गया. गांधी जयंती से जुड़ा हुआ प्रश्न भी था, जिसमें खादी कपड़े किस दिन सस्ते मिलते हैं, यह सवाल था.

हालांकि प्रदेश से जुड़े कई विद्यार्थी भी इसमें उलझ गए, साथ ही राजस्थान के बाहर से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को तो अंदाजा लगाकर ही इन प्रश्नों को हल करना पड़ा. परीक्षा देकर आए स्टूडेंट्स का कहना है कि मैथमेटिक्स काफी सरल थी. इसके अलावा ईवीएस में भी सीधे प्रश्न पूछे गए थे. हालांकि यह सब राजस्थान से ही जुड़े हुए थे. वे राजस्थान से बाहर से परीक्षा देने आए हैं. ऐसे में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई.

पढ़ें- REET 2022 Starts: गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री, सेंटर के बाहर दुपट्टा, मौली-धागा तक उतरवाया

​​​​​​महावीर जयंती और ट्रैफिक सिंबल से जुड़े सवाल पर भी अटके :उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से कोटा के मल्टीपर्पज स्कूल में एग्जाम देने आए विकास का कहना है कि ट्रैफिक सिंबल के बारे में भी सवाल पूछा गया था. इसके अलावा चैत्र के शुक्ल पक्ष के 13वीं तिथि पर मनाया जाने वाला त्योहार महावीर जयंती से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया था. पेड़-पौधों की पूजा करने वाले विश्नोई समाज के बारे में सवाल पूछा गया है. उत्तर प्रदेश के ही गोरखपुर से कोटा में परीक्षा देने आए विवेक गुप्ता ने बताया कि बाल विकास के सिद्धांत, प्रबलन और पुनर्बलन सिद्धांत पर प्रश्न पूछे गए.

पढ़ें- Cheat in REET 2022: जोधपुर में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, 3 लाख में किया था सौदा पक्का

शरीर मे इंसुलिन क्या करता है, रेबीज और डेंगू के बारे में भी पूछा : इसके अलावा विषयों की बात की जाए तो विज्ञान में इंसुलिन से जुड़ा हुआ सवाल विद्यार्थियों से पूछा गया, जिसमें इंसुलिन की कार्य पद्धति के बारे में जानकारी ली थी. इसके साथ ही कुत्ते काटने पर होने वाली बीमारी रेबीज से जुड़ा हुआ सवाल भी विद्यार्थियों से पूछा गया. वहीं कौनसी बीमारी में ब्लड प्लेटलेट्स कम होती है, यह सवाल भी रीट परीक्षा में आया है. इसके अलावा हिंदी में संधि विच्छेद के बारे में प्रश्न पूछे गए. विष का पर्यायवाची और विरोध का विलोम शब्द पूछा गया था. मैथमेटिक्स में 1 में से 30 तक कितनी अभाज्य संख्या हैं, इस सवाल में भी स्टूडेंट्स उलझ गए. इसके साथ लाभ व हानि के सवाल पूछे गए थे. साथ ही चक्रवर्ती ब्याज व औसत के सवाल थे. साइकोलॉजी में प्रतिदर्श का सिद्धांत पूछा गया. संस्कृत में पैराग्राफ के जरिए प्रत्यय और उपसर्ग पूछे गए थे.

पढ़ें- REET 2022: पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा, 4 लाख 1 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल

हेला ख्याल नाटक, लोकसभा की सीटें से जुड़ा प्रश्नःदूसरी पारी में विद्यार्थियों का कहना है कि पेपर काफी कठिन था. इसमें ज्यादातर इतिहास, भूगोल और एनसीईआरटी बेस्ड सवाल पूछे गए थे. सीडीपी से पर्सनैलिटी के प्रश्न ज्यादा आए थे. इंग्लिश लैंग्वेज से फोनेटिक्स साउंड से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे. बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर स्थित निजी स्कूल में परीक्षा देकर लौटे विद्यार्थियों ने बताया कि हेला ख्याल नाटक से जुड़ा सवाल पूछा गया. इसके साथ ही लोकसभा की सीटों से जुड़ा प्रश्न पूछा गया था कि किन दो राज्यों की सीटें बराबर हैं. अरावली पर्वत माला की दिशा, 2001 से 2011 में गंगानगर जिले की जनसंख्या वृद्धि से जुड़ा सवाल भी पूछा गया है. संविधान से संबंधित सवाल भी पूछे गए. जिसमें उपाधियों का अंत किस मौलिक अधिकार में आता है प्रश्न था. भूगोल से जुड़े सवालों में भूकंप की एस तरंगों का छायाप्रति क्षेत्र, समुद्र की लहरें यानी जलधारा व जल स्तम्भ तूफान के बारे में पूछा गया.

दूसरी पारी में इतिहास और भूगोल के सवालों ने विद्यार्थियों को अटकायाःइतिहास में राजस्थान और भारत दोनों से जुड़े प्रश्न भी काफी पूछे गए थे. जिनमें महिलाओं के आभूषण, 1857 की क्रांति के समय उदयपुर के महाराणा, पटेलिया और लिछड़ी शब्द किस गीत से जुड़ा है जैसे सवाल थे. इतिहास में राजा हमीर से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया कि विषम घाटी पंचानन कौन से शासक को कहा गया है. इतिहास में मौर्य सेल्यूकस निकेटर के राजदूत के बारे में सवाल पूछा गया. इसी तरह से गुप्त काल से जुड़ा हुआ सवाल भी था. परीक्षा देने आए एक विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त काल से जुड़े हुए प्रश्न में नाम में एक मिस्टेक थी. गौतम बुध के बारे में भी प्रश्न पूछा गया था.

कोटा जिले में 65.22 फीसदी रही उपस्थिति, 47851 पहुंचे परीक्षा देनेः कोटा जिले में रीट परीक्षा में पहली पारी में 57.3 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे . 94 परीक्षा केंद्रों पर 38, 650 परीक्षार्थियों को बैठना था, जिनमें से 22,147 पहुंचे. जबकि 16503 अनुपस्थित रहे. इसी तरह से दूसरी पारी में उपस्थिति 74.02 प्रतिशत थी. दूसरी पारी में 81 परीक्षा केंद्रों पर 34,721 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन था. जिनमें से 25,704 परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि 9019 अनुपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 23, 2022, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details