कोटा. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को नोटिस जारी किया है. स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के रोड शो में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. इस संबंध में रोड शो में मौजूद पुलिसकर्मियों और मौजूद लोगों के बयान दर्ज होंगे.
कोटा नगर निगम चुनाव 2020 में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की कमान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने संभाली हुई है. उनकी प्रतिष्ठा भी इन चुनावों में दांव पर लगी हुई है. ऐसे में वे लगातार रोड शो के जरिए प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील लोगों को कर रहे हैं, लेकिन कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना इन रोड शो के दौरान नहीं हो रही है. प्रत्याशियों और समर्थकों का प्रोटोकॉल का पालना जरूरी है. ईटीवी भारत ने धारीवाल के रोड शो में कोविड-19 गाइडलाइन की अवहेलना के मामले को उठाया था. इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए मंत्री धारीवाल को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: निगम के चुनावी चौसर में पासा फेंक चुकी कांग्रेस के अरमानों पर बागी-निर्दलीय ढहा सकते हैं कहर