कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में सीएम गहलोत ने तमाम घोषणाएं की, लेकिन शिक्षा नगरी कोटा को निराशा ही हाथ लगी है. कोटा के व्यापारियों और लोगों का कहना है कि कोटा को इस बजट में कुछ भी नहीं मिला है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कोटा का नाम इस बजट में एक दो बार ही आया है, जो कि अपने आप ही उसके साथ सौतेला व्यवहार दिखा रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि कोटा में नया औद्योगिक क्षेत्र भी खुलना चाहिए था, लेकिन उसकी भी मांग पूरी नहीं की गई. कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी का कहना है कि कोटा शहर के हॉस्टल पर कोविड-19 के चलते लायबिलिटी ज्यादा है. सभी के ऊपर भारी-भरकम लोन है और उनकी हर महीने किस्त में देनी पड़ रही है. उनको राहत देनी चाहिए थी, जो नहीं मिली है. हालांकि, 50 करोड़ तक के लोन पर सब्सिडी की बात की गई है. उससे कुछ राहत व्यापारियों को मिल सकती है. साथ ही, स्टार्ट पर 5 लाख तक छूट दी गई है.
नए कोटा में महिला महाविद्यालय की मांग अधूरी...
नए कोटा में एक महिला महाविद्यालय की दरकार है, जो कि महती आवश्यकता है. क्योंकि, बेटियों को करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जेडीबी गर्ल्स कॉलेज जाना मजबूरी बना हुआ है. यह मांग भी इस बजट में पूरी नहीं की गई. इसके अलावा कोटा को एयरपोर्ट के लिए भूमि आवंटन की बात भी कही जा रही थी. जिस पर भी किसी तरह की कोई मांग पूर्ति नहीं हुई. इसके अलावा लाखों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं, उनके लिए भी कुछ अलग तरह की घोषणा राज्य सरकार ने अपने बजट में नहीं की गई.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में
सभी योजनाएं जोधपुर के लिए बांट दी गई...