कोटा.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार को 12वीं बोर्ड के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए कॉपियों की संवीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए (Review of 12th class copies online) हैं. जिसके लिए विद्यार्थियों को 10 दिन में बिना विलंब शुल्क के आवेदन करना होगा. यह ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के जरिए भी किया जा सकता है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 300 रुपए प्रति उत्तर कॉपी तय किया है. इसके बाद 5 दिनों तक 300 रुपए प्रति कॉपी के अनुसार लेट फीस देकर भी आवेदन किया जा सकता है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विनिमय 1957 के अध्याय-16 नियम-13/5 के अनुसार राजस्थान बोर्ड में पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) व पुनः जांच (Rechecking) का प्रावधान नहीं है. जबकि उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा में संपूर्ण उत्तर-पुस्तिका व प्रश्न/प्रश्नों को फिर से जांचें जाने का प्रावधान नहीं है. उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा में दिए गए अंको के जोड़, कॉपी के अंदर, मुखपृष्ठ व अंक तालिका पर लिखे गए अंको में अंतर, किसी प्रश्न में अंक नहीं दिए होने की जांच की जाती है.