राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RBSE: 12वीं परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों की कॉपियों की संवीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पुनर्मूल्यांकन व दोबारा जांच का प्रावधान नहीं

राजस्थान बोर्ड के 12वीं के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए कॉपियों की संवीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए (Rajasthan Board 12th class answer sheet review online) हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को 10 दिन में बिना विलंब शुल्क के आवेदन करना होगा. यह ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के जरिए भी किया जा सकता है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 300 रुपए प्रति उत्तर कॉपी तय किया है.

Review of 12th class copies online
12वीं परिणाम से संतुष्ट विद्यार्थियों की कॉपियों की संवीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, पुनर्मूल्यांकन व दोबारा जांच का प्रावधान नहीं

By

Published : Jun 2, 2022, 3:49 PM IST

कोटा.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार को 12वीं बोर्ड के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए कॉपियों की संवीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए (Review of 12th class copies online) हैं. जिसके लिए विद्यार्थियों को 10 दिन में बिना विलंब शुल्क के आवेदन करना होगा. यह ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के जरिए भी किया जा सकता है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 300 रुपए प्रति उत्तर कॉपी तय किया है. इसके बाद 5 दिनों तक 300 रुपए प्रति कॉपी के अनुसार लेट फीस देकर भी आवेदन किया जा सकता है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विनिमय 1957 के अध्याय-16 नियम-13/5 के अनुसार राजस्थान बोर्ड में पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) व पुनः जांच (Rechecking) का प्रावधान नहीं है. जबकि उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा में संपूर्ण उत्तर-पुस्तिका व प्रश्न/प्रश्नों को फिर से जांचें जाने का प्रावधान नहीं है. उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा में दिए गए अंको के जोड़, कॉपी के अंदर, मुखपृष्ठ व अंक तालिका पर लिखे गए अंको में अंतर, किसी प्रश्न में अंक नहीं दिए होने की जांच की जाती है.

पढ़ें:RBSE 12th Board results : 12वीं बोर्ड विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

देव शर्मा ने बताया कि तय समय सीमा में ऑनलाइन-आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के आवेदनों को बोर्ड क्रमबद्ध कर पंजीकृत किया जाएगा. यह विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर दी जाएगी. समीक्षा की समाप्ति पर विद्यार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस से 'पासवर्ड' जारी किया जाएगा. जिसकी मदद से वह स्कैन कॉपी डाउनलोड कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन से लेकर कॉपी की संवीक्षा की वर्तमान स्थिति जानने के लिए विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड की स्क्रूटनी-2022 लिंक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details