कोटा. नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड (Rajasthan Ayush Counseling Board) ने हटा दिया है. अब नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी में सिर्फ अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.
राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड, जोधपुर ने प्रदेश के सरकारी और निजी आयुष संस्थानों में एडमिशन (Admission in Ayush Courses) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है. सबसे खास बात यह है कि राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को हटा दिया है. ऐसे में नीट यूजी 2021 की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. इसके तहत आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी की खाली अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.
12वीं बोर्ड के विद्यार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन:ऐसे में 12वीं बोर्ड में आवश्यक पात्रता अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आयुष यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 8 मई को ही आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था. विद्यार्थियों को 9 मई को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक नीट क्वालिफाइड विद्यार्थियों की सूची समाप्त होने के बाद खाली सीटों के लिए नीट यूजी की बाध्यता को समाप्त किया गया है.