राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में झमाझम बारिश का दौर जारी, किसानों की फसल चौपट होने का है अंदेशा

कोटा संभाग में देर रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं शुक्रवार को भी सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है. जिससे किसानों की फसलें चौपट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी बारिश में भी सजगता से अपनी ड्यूटी निभाते नजर आए.

कोटा में बारिश, rains in Kota
कोटा में बारिश

By

Published : Mar 27, 2020, 2:20 PM IST

कोटा.शहर में गुरुवार देर रात को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे सड़कों पर पानी बह निकला. वहीं शुक्रवार को भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. जिसके चलते किसानों की फसलें बरबाद होने की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान लॉकडाउन के चलते चल रही नाकेबंदी में भी पुलिस सजगता से अपनी ड्यूटी निभाती नजर आई.

कोटा में झमाझम बारिश का दौर जारी

जानकारी के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम पारा 30.8 डिग्री रहा, जो कि गुरुवार को 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं न्यूनतम पारा 19.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि गुरुवार को 23.10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी ओले और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण सुबह 8:30 बजे की आद्रता 74 दर्ज की गई. देर रात शहर में 4.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.

पढ़ें:ब्रह्मकुमारी संस्था प्रमुख दादी जानकी का 104 वर्ष की उम्र में निधन, PM और CM गहलोत ने जताया शोक

मौसम विभाग के अनुसार शहर में रात 9:50 से मध्यम और तेज बारिश हुई. वहीं जयपुर मौसम विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी कर दिया गया था. वहीं सुबह से हवा की स्पीड तेज रही. शहर में एवरेज 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रही. मौसम विभाग ने हाड़ौती में शुक्रवार को हल्की और मध्यम बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details