कोटा. हाड़ौती में मौसम परिवर्तन होने से फसल खेतो में खड़ी रहने से किसानों की चिंता बढ़ गई. वहींं शहर में बूंदाबांदी होने से गंदगी फैल रही है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं. साथ ही अन्य मौसमी बिमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की भी चिंता बनी हुई है.
मौसम सुहाना, लोग घर के बाहर
शाम के वक्त बादल छाने के साथ ही बूंदाबूंदी के बाद शहर का मौसम काफी हद तक सुहाना हो गया. ऐसे में लॉक डाउन के कारण घरों में घुसे हुए लोग भी घरों के बाहर निकल कर आ गए. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को घरों के भीतर जाने की समझाइश दी. प्रशासन लगातार कोरोना वायरस को रोकथाम के लिए उपाय कर रहा है.
ये पढ़ेंःभीलवाड़ाः उपचार के बाद 3 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 1 नया मामला आया सामने
वहीं बदलों ने किसानों को फसल खराब होने की चिन्ता में डाल दिया है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विश्रोभ के चलते अगले 24 घंटे में तेज बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही हाड़ौती क्षेत्र में कई जगह ओलावृष्टि की भी संभावना भी जताई जा रही है. जिससे तापमान में और अधिक कमी आएगी. साथ ही ठंड भी बढ़ेगी.