कोटा.जिले में गुरुवार को दिन भर धूप और गर्मी का आलम बना रहा. वहीं शाम 4 बजे से मौसम में अचानक पलट गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई जो कि देर शाम तक रुक-रुक कर होती रही.
आज शिवरात्रि महापर्व होने से लोग शिवालयों ओर देवालयों पर आ जा रहे थे. तेज धूप होने से गर्मी का आलम बना हुआ था. जिसके चलते ठंडे पेय वालों की चांदी बनी हुई थी. वहीं शाम चार बजे से मौसम में परिवर्तन होना शुरू हुआ. तेज हवाएं चलने लगी और बूंदाबांदी शुरू हुई जो झमाझम बारिश में बदल गई जोकि रुकरुक कर होती रही.