कोटा. कोटा और बूंदी जिले में सोमवार शाम तेज आंधी चली. जिसके बाद अचानक तेज बूंदाबांदी शुरू हो (Rain and hail fell with strong storm) गई. इस दौरान जमकर तेज आंधी के साथ ओले गिरने लगे. इससे कुछ पेड़ भी धराशाई हो गए. वहीं, कोटा में देर रात तक चले आंधी तूफान के चलते दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं. कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं.
नयापुरा निवासी 35 वर्षीय परमानंद सैनी मयूर सिनेमा के पास गार्डन में घूमने गया था. जहां पेड़ गिरने से उसके नीचे दब गया. घायल अवस्था में उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां पर देर रात उसने दम तोड़ दिया. इसी तरह से रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के रंगपुर गांव में भी हादसा हुआ. जहां पर दीवार गिर गई और गोलू केवट घायल हो गया था, जिसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए. जहां पर उसने भी देर रात दम तोड़ दिया. बोरखेड़ा थाना इलाके के चंद्रसेल गांव में भी दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला भूरी बाई घायल हुई है. इसी तरह वर्कशॉप के नजदीक उड़िया बस्ती में पेड़ गिरने से कुछ झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और इनमें रहने वाली महिला शालू सिर पर चोट लगी है.
बीते दिनों तेज गर्मी से परेशान लोगों को सोमवार शाम को काफी राहत मिली है. अचानक तेज बूंदाबांदी शुरू हो गई. इस दौरान जमकर तेज आंधी के साथ ओले गिरने लगे. तेज बारिश, ओले गिरने से ठंडी हवाएं चल रही है. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. मौसम विभाग ने जानकारी देते बताया है कि 30 किलोमीटर तेज गति से यह हवाएं चल रही थी. कोटा में 3.7 मिलीमीटर बारिश रात 8:30 बजे तक रिकॉर्ड की गई है.
पढ़े:Rajasthan weather update: बदला मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ लाया राहत... बारिश होने से तापमान में गिरावट
जानकारी के अनुसार बूंदी शहर में करीब शाम को 5:00 बजे के आसपास तेज आंधी का क्रम शुरू हुआ. इसके तुरंत बाद 6:15 बजे के आसपास कोटा में भी इसी तरह से तेज अंधड़ और बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया. कोटा में कुछ ही जगह पर ओले गिरे हैं. बाकी जगह पर तेज बारिश हुई.
कई इलाके की बिजली गुल, पेड़ भी गिरे: तेज आंधी के साथ ही कई जगह पर विद्युत लाइनों में फाल्ट आने और बिजली के तार टूट जाने के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. जिसे घंटों बाद भी दुरस्त नहीं किया जा सका है. कोटा के आधे एरिया स्टेशन, बोरखेड़ा, महावीर नगर, कुन्हाड़ी इलाकों में बिजली बाधित हो गई। साथ ही स्टेशन व बोरखेड़ा इलाके में कुछ पेड़ के नीचे गिरे है.
बीकानेर में लगातार पड़ रही तेज गर्मी और गर्म लू हवाओं के थपेड़ों से परेशान लोगों को सोमवार को हल्की राहत मिली. पिछले कई दिनों से चल रही गर्मी के दौर के बीच सोमवार को मौसम में बदलाव आया और दिनभर तेज धूल भरी आंधी का दौर चलता रहा और देर शाम अचानक आई तेज अंधड़ के बाद हल्की बूंदाबांदी ने मौसम खुशगवार कर दिया और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल.
ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले: शहरी क्षेत्र में जहां हल्की बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला. वहीं आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों बारिश के साथ ओले गिरे हैं. खाजूवाला क्षेत्र के 4केएम में देर शाम के बाद तेज ओले गिरे हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो 25 मई से नौतपा का दौर शुरू होने वाला है, हालांकि इस बार नौतपा के दौर में भी गर्मी का असर थोड़ा कम रहने वाला है.