कोटा.कोरोना वायरस के खतरे को लेकर रेलवे बोर्ड ने एडवाइजरी जारी करते हुए कई जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसके तहत वातानुकूलित शयनयान कोच में यात्रियों को मिलने वाली कंबल की सुविधा हटा ली गई है. अब यात्रियों को अपने घर से ही कंबल लाना पड़ रहा है. हालांकि, अधिकांश यात्री बिना कंबल के ही सफर कर रहे हैं.
बता दें, कि रेलवे बोर्ड ने सभी कोचों में से पर्दे हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकांश ट्रेनों में ऐसा संभव नहीं हुआ है. कोटा रेलवे स्टेशन पर दोपहर में पहुंची इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एयर कंडीशन कोचों में पर्दे लगे हुए थे. इसके अलावा गोवा संपर्क क्रांति जो कि चंडीगढ़ से मडगांव के बीच चलती है, उसमें भी पर्दे नहीं हटाए गए हैं. जब इस संबंध में ट्रेन के सुपरवाइजर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कंबल की सुविधा को तो हटा लिया गया है. संक्रमण का खतरा मरीजों को था, लेकिन पर्दे का आदेश एक दिन पहले ही मिला है. ऐसे में जब ट्रेन अपने अंतिम गंतव्य स्थल पर जाएगी. तब उसके पर्दे को हटाने का कार्य शुरू होगा.
पढ़ेंःरेलवे ने कोटा जंक्शन पर लगाया हेल्थ एटीएम, 100 रुपए में हो जाएगी 18 जांचें