राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलन से रेलवे को हो रहा करोड़ों का नुकसान - माल गोदाम का काम ठप

गुर्जर आरक्षण के चलते रेलवे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है. वहीं रेलवे को करोड़ों का नुकसान भी माल गाड़ियों के नहीं चलने से हो रहा है. कोटा सहित आसपास के स्टेशनों के माल गोदाम से भी कामकाज बंद हो गया है. यात्री ट्रेनें रद्द होने या डायवर्ट होने से भी रिफंड करवाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.

गुर्जर आंदोलन से रेलवे को नुकसान, Railway loss due to Gurjar agitation
गुर्जर आंदोलन से रेलवे को नुकसान

By

Published : Nov 2, 2020, 7:05 PM IST

कोटा.गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर डुमरिया और फतेह सिंहपुरा स्टेशनों के बीच में आंदोलनकारी पटरी पर आ बैठे हैं. इसके चलते रेलवे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है. वहीं माल गाड़ी नहीं चलने से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है. यात्री ट्रेनें रद्द होने या डायवर्ट होने से भी रिफंड करवाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है.

गुर्जर आंदोलन से रेलवे को नुकसान

कोटा मंडल के सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का कहना है कि 1 नवंबर को जहां पर 600 टिकट रिफंड हुए थे. जिनके जरिए दो लाख रुपए वापस लौटाए गए हैं. वहीं सोमवार को भी जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द होने से यह संख्या बढ़ जाएगी, क्योंकि जनशताब्दी एक्सप्रेस में ही करीब 1000 यात्री सफर करते हैं. इसके अलावा माल गोदाम में भी कामकाज प्रभावित है. कोटा से 50 माल गाड़ियां होकर गुजरती है.

जिनको परिवर्तित मार्ग से ही चलाया जा रहा है. जिससे भी करोड़ों का नुकसान कोटा रेल मंडल को हो रहा है. कोटा से यात्री गाड़ियां और प्रीमियम ट्रेनें भी नहीं गुजर रही है. उनको डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है. इसके अलावा बीते दो दिनों में अभी तक करीब 30 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. आने वाले 3 नवंबर के लिए भी कुछ ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाने की प्लानिंग कर ली गई है. जिसके निर्देश भी जारी हो गए हैं.

3 नवंबर को भी नहीं चलेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस

कोटा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए सबसे मुफीद ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस है. हालांकि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते 3 नवंबर को इसको रद्द कर दिया गया है. वहीं कोटा से दिल्ली जाने के लिए हाल ही में एक और ट्रेन शुरू हुई थी. इस नंदादेवी एक्सप्रेस उसको परिवर्तित मार्ग से सवाई माधोपुर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर और मथुरा होते हुए संचालित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जन शताब्दी एक्सप्रेस को 3 नवंबर के लिए रद्द कर दिया गया है.

पढे़ं-ये आंदोलन समाज की मांग है, सरकार की घोषणाओं से हम संतुष्ट नहींः विजय बैंसला

कोटा होकर गुजरने वाली ट्रेनों को यहां से किया डायवर्ट

1. जिन ट्रेनों को मथुरा, बीना और नागदा के रास्ते डायवर्ट किया गया है. उनमें 02904 गोल्डन टेंपल मेल, 02432 त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस, 02926 पश्चिम एक्सप्रेस, 02952 राजधानी एक्सप्रेस और 2954 अगस्त क्रांति शामिल है.

2. रेवाड़ी, जयपुर और सवाई माधोपुर के रास्ते डायवर्ट की गई ट्रेनों में 02918 गुजरात संपर्क क्रांति और 02402 नंदा देवी एक्सप्रेस शामिल है.

3. भरतपुर, जयपुर और सवाई माधोपुर के रास्ते डायवर्टेड ट्रेनों में 09452 भागलपुर गांधीधाम एक्सप्रेस को डायवर्ट किया है.

4. रेवाड़ी, जयपुर, अजमेर और चंदेरिया के रास्ते 02963 मेवाड़ एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है.

5. सवाई माधोपुर, जयपुर और रेवाड़ी के मार्ग से 02401 नंदा देवी एक्सप्रेस वे 02917 गुजरात संपर्क क्रांति को संचालित किया जा रहा है.

6. नागदा, बीना और मथुरा रूट से 02953 अगस्त क्रांति, 02413 मडगांव निजामुद्दीन एक्सप्रेस व 02903 गोल्डन टेंपल मेल संचालित की जा रही है.

7. सवाई माधोपुर, जयपुर, भरतपुर और आगरा फोर्ट रूट के जरिए 02947 अजीमाबाद एक्सप्रेस और 9039 अवध एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details