राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेल प्रबंधन ने कोटा से गुजरने वाली 24 विशेष ट्रेनें चलाने का लिया निर्णय - राजस्थान में कोरोना अपडेट

लंबी वेटिंग सूची ( waiting list) को देखते हुए रेल प्रबंधन ने विशेष 24 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. जहां ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित और विशेष ट्रेनों (special trains) की किराए से ही संचालित होगी. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट (confirm ticket) वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति रहेगी.

Special trains operated through Kota, कोटा से गुजरने वाली विशेष ट्रेनें संचालित
कोटा से गुजरने वाली विशेष ट्रेनें संचालित

By

Published : Jun 13, 2021, 8:10 AM IST

कोटा. कोरोना संक्रमण (corona infection) कम होने के बाद ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग लिस्ट (waiting list) लंबी होती जा रही है. जिसके बाद अब रेलवे ने यात्रीभार को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ी दी है. हालांकि अभी विशेष रेलगाड़ियां के तौर पर ही ट्रेनों (trains) को चलाया जा रहा है. जिनमें विशेष रेलगाड़ियों के इक्के दुक्के फेरों को ही अनुमति दी जा रही है.

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल का कहना है कि लंबी वेटिंग सूची के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही थी. ऐसे में विशेष 24 ट्रेनें चलाने का निर्णय रेल प्रबंधन (rail management) ने लिया है. ये सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित और विशेष ट्रेनों की किराए से ही संचालित होगी. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट (confirm ticket) वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति रहेगी. सभी यात्रियों को कोविड-19 के नियम के अनुसार ही यात्रा करनी होगी. दिन विशेष ट्रेनों को अनुमति मिली है, वे सभी कोटा होकर गुजरेगी.

पढे़ं-रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

इन ट्रेनों को मिली है अनुमति

1. ट्रेन संख्या 09005/ 09006 बांद्रा टर्मिनस बरौनी साप्ताहिक स्पेशल के एक फेरा लगेगा. जिसमें 18 जून को बांद्रा टर्मिनस से बरौनी के लिए ट्रेन जाएगी. वापसी में बरौनी से 21 जून को ट्रेन शुरू होगी.

2. ट्रेन संख्या 09035/09036 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह -दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 2 फेरे चलेंगे. मुंबई सेंट्रल से 15 जून और 18 जून को 2 फेरे होंगे. वापसी में 17 जून और 20 जून को ट्रेन चलेगी.

3. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर के 4 फेरे होंगे. मुंबई से 14 , 15, 17 व 19 जून को चलेगी. वापसी में 16, 17, 19 और 21 जून को चलाई जाएगी.

4. ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ के एक फेरा होगा. इसमें 15 जून को बांद्रा टर्मिनस से वही वापसी में मऊ से 17 जून को ट्रेन चलेगी.

5. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर के एक फेरा लगेगा. इसमें 18 जून को मुंबई सेंट्रल और वापसी में 21 जून को भागलपुर से ट्रेन चलेगी.

6. ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी के एक फेरा होंगे. बांद्रा टर्मिनस से 14 जून और वापसी में 16 जून को गाजीपुर सिटी से ट्रेन चलेगी.

7. ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर के एक फेरा लगेंगे. मुंबई सेंट्रल से 13 और वापसी में भागलपुर से 15 जून को ट्रेन संचालित होगी.

8. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर के बीच एक फेरे होंगे. मुंबई सेंट्रल से 16 और भागलपुर से 19 जून को ट्रेन चलेगी.

9. ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट का एक फेरा होगा। बांद्रा टर्मिनस से 15 जून को शुरू होगी. उसके बाद दानापुर से वापसी में बड़ोदरा तक के लिए 17 जून को चलेगी.

10. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का एक फेरा होगा. यह ट्रेन 13 जून को अहमदाबाद से रवाना होगी, वही वापसी में 16 जून को समस्तीपुर से चलेगी.

11. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी का एक फेरा होगा. यह ट्रेन ओखा से 16 जून और गुवाहाटी से 21 जून को चलेगी.

12. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर का भी एक फेरा होगा. ट्रेन राजकोट से 16 और वापसी में समस्तीपुर से 19 जून को चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details