राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : रेल महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचे कोटा, व्यवस्थाओं से खुश होकर दिया 1 लाख रुपये का इनाम

पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण किया. विद्युत लोको शेड की साफ-सफाई, उपकरणों के रखरखाव एवं उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की.

विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण, Railway General Manager Shailendra Kumar Singh reached Kota
महाप्रबंधक ने विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण किया.

By

Published : Nov 30, 2020, 9:40 PM IST

कोटा.पश्चिम-मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरएस), वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) हरीश रंजन सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद रहे. सिंह ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया, जिसमें विशेष तौर पर तकनीकी नवाचारों पर बिजली इंजीनियरों से चर्चा की. विद्युत लोको शेड की साफ-सफाई, उपकरणों के रखरखाव एवं उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की. महाप्रबंधक ने मोटर बियरिंग रूम का उद्घाटन भी किया.

जयपूर कूच करेंगे कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य.

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य

महाप्रबंधक महोदय ने शेड प्रांगण में कर्मचारियों द्वारा विकसित किए गए उद्यान में वृक्षारोपण किया और उद्यान व हरियाली की सराहना की. निरीक्षण के साथ साथ महाप्रबंधक ने समस्त अधिकारियों के साथ आज बैठक की. कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि शेड की कार्य निष्पादन एवं नवाचारों को देखते हुए शेड कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु महाप्रबंधक ने एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की. पुरस्कार मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने बिजली इंजीनियरों एवं समस्त रेल कर्मचारियों को बधाई दी.

यह भी पढ़ें:खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी

बंद कोचिंग संस्थानों को शुरू करने के लिए जयपूर कूच करेंगे कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य

बंद कोचिंग संस्थानों को शुरू करने की मांग को लेकर कोटा बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा. हालांकि, कोविड को देखते हुए प्रस्तावित धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया. आगामी रणनीति के लिए कोटा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से हॉस्टल मालिक रविन्द्र सिंह हाड़ा (सिंटू बना) को कोटा बचाओ संघर्ष समिति का अध्यक्ष चुना गया. बैठक के दौरान आंदोलन को जारी रखने के लिए सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे. रविन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक कोटा में कोचिंग की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:कोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस

इसके लिए अब आगामी कदम के रूप में कोटा बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य जयपूर कूच करेंगे. जयपुर में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से मिला जाएगा. वहां कोटा में क्लासरूम कोचिंग शुरू करने की मांग रखी जाएगी. दोनों सरकार के जिम्मेदार पदों पर हैं और दोनों से मांग की जाएगी कि कोटा में क्लासरूम कोचिंग जल्द से जल्द शुरू की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details