कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा की टीम ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जो कि ठेके पर लगी हुई पिकअप वैन के बिलों के बकाया भुगतान करने की एवज में 7 प्रतिशत के अनुसार रिश्वत ले रहा था, जो कि 35 हजार रुपए लिए थे. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार के अनुसार उन्हें एक परिवादी ने बीते साल 12 नवंबर को शिकायत दी थी, जो कि अपना नाम भी उजागर नहीं करना चाहता था.
ऐसे में उसका नाम गोपनीय रखा गया है, जिसके मालिक की पिकअप वैन रेलवे में संचालित होती है और जिनके बकाया बिलों का भुगतान करने के लिए रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर घनश्याम शर्मा पैसे मांग रहे थे. वह लगातार इनका भुगतान नहीं कर रहे थे. परिवादी का कहना है कि जब भी वह सीनियर सेक्शन इंजीनियर घनश्याम शर्मा से बिलों के भुगतान की बात करता था, तब वह कहते थे कि तेरे मालिक पर मुझे भरोसा नहीं है, मेरा और बिल बनाकर पास करवाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का 7 प्रतिशत से लेकर आएगा तो तेरे अटके बिल पास कर भुगतान करवा दूंगा, वरना यूं ही ये अटके रहेंगे.
पढ़ें :विशेष गिरदावरी कर प्रभावितों को जल्द सहायता पहुंचाएं - मुख्यमंत्री