राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे ने कोटा जंक्शन पर लगाया हेल्थ एटीएम, 100 रुपए में हो जाएगी 18 जांचें - 18 tests at health ATMs for 100 rupees

कोटा जंक्शन पर रेल प्रबंधक ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक हेल्थ एटीएम लगाया है. इससे महज 5 मिनट में 16 जांचें हो जाती है. साथ ही 18 जांचों के लिए 9 मिनट का समय निर्धारित किया हुआ है. इनमें 16 जांच के लिए 50 और 18 जांचों के लिए 100 रुपए यात्रियों को देना होगा.

कोटा जंक्शन पर लगाया गया हेल्थ एटीएम, Health ATM installed at Kota Junction
कोटा जंक्शन पर हेल्थ एटीएम

By

Published : Mar 16, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:20 PM IST

कोटा.कोटा मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के साथ नवाचार को बढ़ावा देते हुए कोटा जंक्शन पर हेल्थ एटीएम स्थापित किया है. जिसका लोकार्पण भी हाल ही में कोटा दौरे पर आए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने किया था.

कोटा जंक्शन पर लगाया गया हेल्थ एटीएम

एटीएम पर महज 5 मिनट में 16 जांचें हो जाती है. साथ ही 18 जांचों के लिए 9 मिनट का समय निर्धारित किया हुआ है. इनमें 16 जांच के लिए 50 और 18 जांचों के लिए 100 रुपए यात्रियों को देना होगा. यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर अन्य लोग भी इस हेल्थ एटीएम का फायदा उठा सकते हैं. जिसके लिए स्टेशन के बाहर ही इस हेल्थ एटीएम को लगाया गया है, जहां पर टिकट काउंटर भी है.

पढ़ें-भरतपुरः ओलावृष्टि से आहत 1 और किसान ने दी जान, अबतक 3 किसान कर चुके खुदकुशी

दो शिफ्ट में हेल्थ एटीएम का होगा संचालन

कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत पांडे ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम को 2 शब्दों में संचालित किया जा रहा है. यह सुबह 7 से रात 11 बजे तक चलेगा. रात 11 से सुबह 7 बजे तक ये बंद रहेगा. इस हेल्थ एटीएम के लिए 1 साल का अनुबंध किया गया है. इस नवाचार के सफल होने पर अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इसे स्थापित किया जाएगा.

ये जांचे होगी...

जांच में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, पल्स रेट, बॉडी फैट, विसेरल फैट, वजन बीएमआई, हाइड्रोजन, हाइट, बोन मास, तापमान, डाईलोस्टिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, बेसल मेटाबोलिक रेट, मसल क्वालिटी स्कोर, ऑक्सीजन सिचुएशन, मेटाबोलिक ऐज और मसल मास की जांच शामिल है. यहां पर जांचे करवाने वाले यात्री भी काफी खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि बाजार में जहां पर उन्हें 6 जांचों के ही 350 रुपए देने पड़ते हैं. उसके जगह 100 रुपए में ही उनकी 18 जांचे हो रही है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details