कोटा.राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स के बीच मारपीट का मामले में एक छात्र ने दूसरे छात्र गुट पर रैगिंग का आरोप (Ragging in RTU) लगाया और विश्वविद्यालय को शिकायत दी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी छात्रों को बुलाया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे तो उनके निलंबन के लिए चीफ प्रॉक्टर ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा है. हालांकि इस मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा सिंह का कहना है कि अभी मामले की जांच ही चल रही है.
मसला राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर का है. यहां पर 3 अगस्त को बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट और कुछ सीनियर छात्रों के बीच झगड़ा हो गया. फर्स्ट ईयर के छात्र ने इस संबंध में आरके पुरम थाने में शिकायत दी. थाना अधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए 3 अगस्त को दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे. इसके बाद 6 अगस्त को 2 छात्र विक्रम सिंह और अंकित मीणा शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार (Police arrested two students in Kota) करते हुए पाबंद किया था. यह पूरा मामला विश्वविद्यालय के बाहर गुमटी पर छात्र को थप्पड़ मारने का है. इसके बाद आरोपी भाग गए थे.