कोटा.जिले के 69 सेंटरों पर भी विद्यार्थी पूरे प्रदेश से परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा में कोटा जिले में 22704 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. परीक्षा में करीब 70 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही है. परीक्षा को देखते हुए पूरे कोटा संभाग में इंटरनेट बंद रखा गया था.
कोटा जिले में रजिस्टर्ड थे 22704 विद्यार्थी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित प्रशासनिक एवं अधीनस्थ भर्ती परीक्षा आज आयोजित हुई. जिसमें कोटा के 69 सेंटरों पर भी विद्यार्थी पूरे प्रदेश से परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा में कोटा जिले में 22704 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे जो राजस्थान के सभी जिलों से थे. साथ ही परीक्षा में करीब 70 फीसदी से ज्यादा उपस्थिति रही है. परीक्षा को देखते हुए पूरे कोटा संभाग में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक इंटरनेट बंद रखा गया था.
यह भी पढ़ें -RPSC RAS Prelims 2021: सुरक्षा चाकचौबंद, परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के उतरवाए गए जूते-चप्पल
कड़कनाथ किस तरह की प्रजाति
वहीं परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए, जिनमें से ज्यादातर सवाल अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और राजस्थान की करंट अफेयर से संबंधित थे. आरएएस भर्ती परीक्षा का पेपर देकर लौट रहे विद्यार्थियों ने पेपर के बारे में बताते हुए कहा कि जनरल नॉलेज भी अलग-अलग हिस्सों की पूछी गई थी. साथ ही कहा कि कड़कनाथ मुर्गे पर भी इंटरेस्टिंग सवाल पूछा गया था. जिसमें पूछा गया था कि कड़कनाथ किस तरह की प्रजाति है. जिसके ऑप्शंस में सांड, भैंस, मुर्गा और बकरा शामिल थे.
यह भी पढ़ें -विपक्ष का वार, रामलाल शर्मा ने कहा- अपना फेलियर छुपाने के लिए परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद कर रही सरकार
टोक्यो ओलंपिक 2021 से जुड़े सवाल भी थे शामिल
पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों पर भी आरएएस परीक्षा में सवाल पूछा गया. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारत सरकार की कृषि आधारित कुसुम सौर ऊर्जा संयंत्र पर भी सवाल पूछा गया. टोक्यो ओलंपिक 2021 में सिल्वर पदक विजेता के बारे में भी सवाल पूछा गया. वहीं टाइम 2021 की टॉप 100 मोस्ट इनफ्लुएंशल पीपल के बारे में भी सवाल आया. जिसमें ऑप्शन में नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अदर पूनावाला और मंजूषा पी कुलकर्णी शामिल थे.