कोटा.शहर के मकबरा थाने के सीआई सहित 41 पुलिसकर्मियों को झालावाड़ रोड स्थित एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसके बाद मंगलवार को उनकी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों द्वारा जांच में सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों के स्वस्थ होने की खुशी में पुष्प गुच्छ भेंट कर ताली बजाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. वहीं सभी बुधवार से ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे.
पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि मकबरा थाना के सभी पुलिसकर्मियों का क्वॉरेंटाइन डे पूरा हो गया है. साथ ही इनकी जांच करने पर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें डिस्चार्ज किया गया है.