रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड के सरकारी स्कूलों में 29 फरवरी को गुणवत्ता दिवस मनाया गया. जिसके तहत कक्षा दूसरी से सातवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की हिंदी और गणित विषय की दक्षता परीक्षा हुई. जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया.
कोटा में मनाया गया गुणवत्ता दिवस दरअसल, साल के आखिरी में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना को क्रियान्वयन देखने के लिए 'नेशनल अचीवमेंट सर्वे' करवाया गया. जिसके अंतर्गत सरकार ने उच्चतर प्राथमिक बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता की जांच के लिए परीक्षा करवाई. सर्वे में गणित और हिंदी विषय के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने को दिया गया.
यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ को मिली 2 नई रोडवेज बस, उद्घाटन कार्यक्रम में बोले विधायक, पूर्व CM ने तो बना दी थी बेचने की योजना
परीक्षा के बाद विषय अध्यापक कॉपियों की जांच कर परिणाम शाला दर्पण पोर्टल में जारी करेंगे. परिणाम अनुकूल नहीं आने पर सरकार विशेष कार्यक्रम आयोजित कर संबल प्रदान करेगी. दक्षता परीक्षा की निगरानी और नकल की रोकथाम के लिए फ्लाईंग स्कवॉड तैनात किए गए हैं. सातलखेड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पीईओ पार्वती गुर्जर ने बताया, कि भारत सरकार की ओर से नेशनल अचीवमेंट सर्वे से शिक्षा की गुणवत्ता जांची जा रही है.