कोटा. कोरोना महामारी से लड़ाई में अब जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. इसी कड़ी में कोटा की 2 विधानसभा सीटें उत्तर और दक्षिण के जनप्रतिनिधियों ने साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा में संसाधन खरीदने के लिए अनुशंसा जारी की है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति दी है तो विधायक संदीप शर्मा ने एक करोड़ रुपए जारी किए हैं.
स्वायत्त शासन मंत्री व कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने कोटा में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के जिला कलेक्टर को अभिशंषा का पत्र जारी किया है. इसमें मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिए 1.50 करोड़ दिए है. साथ ही आधुनिक सुविधाओं की 8 एम्बुलेंस खरीद के लिए 1.10 करोड़ की अभिशंषा की है.
जबकि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है. जिसमें ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिनके संख्या 130 से ज्यादा होगी. इस कार्य के लिए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. इससे पूर्व भी विधायक शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए थे.