कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा प्रवास के दौरान अपने आवास पर जनसुनवाई की. जिसमें विज्ञान नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी में बने सरकारी स्कूल को यूआईटी द्वारा कब्जे में लेकर दीवार बनाने का मामला सामने आया. शहर के विज्ञान नगर स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी हाथों में तख्तियां लेकर जनसुनवाई में पहुंचे और इसकी जानकारी दी. ओम बिरला ने स्कूल को नहीं तोड़ने का आश्वासन भी दिया.
विज्ञान नगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नगर विकास न्यास द्वारा सरकारी स्कूल की जमीन पर दीवार खींचकर उसे अपने कब्जे में लेना चाहती थी, लेकिन इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने उनकी एक न सुनी. लोग लोकसभा अध्यक्ष के घर अपनी मांग को लेकर पहुंचे और ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत कराया.