कोटा. एनटीए ने 25 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करके नीट यूजी 2022 की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट 30 अगस्त तक कभी भी जारी करने की जानकारी दी थी. विद्यार्थी 5 दिनों से उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन यह तय समय तक जारी नहीं हुई. समय निकल जाने के बाद एनटीए ने आज सुबह वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन दिया है. जिसके तहत बताया है कि दोपहर 12:15 बजे तक इन्हें अपलोड कर दिया जाएगा.
देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2022) की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट बुधवार सुबह तक जारी नहीं की जा सकी. विद्यार्थी और अभिभावक मंगलवार को पूरे दिन प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी किए जाने का इंतजार करते रहे. एनटीए की ओर से 25 अगस्त को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी करने की तिथि 30 अगस्त दी थी.
पढ़ें:इस साल भी नहीं हो पाएगा वन नेशन वन एग्जाम, नीट यूजी परीक्षा 2022 में आएगा अलग पेपर
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कि प्रोविजनल आंसर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट पर आपत्तियां भी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया भी नहीं शुरू हुई है. एनटीए ने बुधवार सुबह वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन दिया है. जिसके तहत बताया है कि दोपहर 12:15 बजे तक इन्हें अपलोड कर दिया जाएगा. साथ ही यह भी बताया गया है कि 18 लाख बच्चों के डॉक्यूमेंट को अपलोडिंग करने में समय लग रहा है.