राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः बिहार समाज विकास समिति ने UIT पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन - ETV bharat Hindi News

बिहार समाज विकास समिति ने यूआईटी कोटा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आरोप में कहा गया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा निरस्त किए गए भूखंड को यूआईटी ने दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. जिस व्यक्ति को यह जमीन बेची गई है वह बिहार समाज विकास समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष हैं. इसी बात का समिति के वर्तमान अध्यक्ष विरोध कर रहे हैं.

ETV bharat Hindi News, uit kota
UIT पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 5:37 PM IST

कोटा.शहरमें सोमवार को बिहार समाज विकास समिति द्वारा नगर विकास न्यास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. बिहार समाज विकास समिति के वर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में इस समिति को लोगों ने यूआईटी कोटा के दफ्तर का घेराव किया.

UIT पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन

क्या है मामला

दरअसल, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बिहार समाज विकास समिति के 25 भूखंडों के आवंटन को निरस्त कर दिया था. भूतपूर्व सरकार द्वारा निरस्त किए गए भूखंड पर यूआईटी कोटा ने समिति के भूतपूर्व अध्यक्ष से पैसे लेकर उन पर निर्माण दोबारा से शुरू करवा दिया. इसी को लेकर सोमवार के बिहार समाज विकास समिति के वर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता ने यूआईटी कोटा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले के लेकर समिति के वर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता यूआईटी कोटा के सचिव से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे. हालांकि, सचिव ने सिर्फ 3 लोगों से मिलने की बात रखी. जिसे लेकर समिति के लोगों ने ऐतराज जताया.

पढ़ेंःस्पेशल: पैसों की कमी के चलते PWD में लॉकडाउन, प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए चाहिए 773 करोड़ रुपए

उधर, मामला उजागर होने के बाद बिहार समाज विकास समिति के वर्तमान अध्यक्ष और समिति सदस्यों ने सचिव से शिकायत की. इसके बाद निर्माण स्वीकृति को निरस्त किया गया. लेकिन इसके बावजूद भी न्यास के अधिकारी भूतपूर्व अध्यक्ष के साथ मिलकर अभी भी भूखंड का निर्माण करवा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को नगर विकास न्यास कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मामले की जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से शिकायत करने की बात कही गई है.

तत्कालीन भाजपा सरकार ने निरस्त किये थे भूखंड

यूआईटी सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भूखंड तत्कालीन भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया. था उसके बाद इनका उस भूखंड पर कोई अधिकार नहीं है. अगर उस भूखंड पर कोई कब्जा कर निर्माण कर रहा है तो उसको दिखवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details