कोटा.सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) के नेतृत्व में गुरुवार को कोटा जिला देहात कांग्रेस नेताओं ने RAS अधिकारी आरडी मीणा के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नेताओं ने रावण का पुतला जलाकर विरोध किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
पढ़ें- भरत सिंह ने मुख्य सचिव से की RAS की शिकायत, पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप
विधायक भरत सिंह ने कहा कि RAS आरडी मीणा टमाटर के बराबर हैं, ऐसे में उनको काटने के लिए तलवार की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार (Gehlot Government) ने उनको पहले ही हटाने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन मैं सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जितना देरी करेंगे उतना ही आरडी मीणा के बारे में बातें सामने लेकर आएंगे.
भरत सिंह ने कहा कि आरडी मीणा जैसे अधिकारी फौज के रिटायर्ड ब्रिगेडियर, नेवी के एडमिरल व पुलिस के रिटायर्ड डीजी सहित अन्य जो लोग जाते हैं उन्हें भी परेशान करते हैं. उन्होंने मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस फाइल पर पेंसिल से दो निशान कर दिए जाते हैं, उस मामले में लक्ष्य पूर्ति होते ही बिना शक्ल देखे ही आरडी मीणा साइन कर देते हैं. उन्होंने RAS अधिकारी पर ऑफिस के कार्मिकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.